ChhattisgarhKabirdham

जनता कांग्रेस पंडरिया प्रत्याशी रवि चंन्द्रवंशी ने जनता को सौंपा वादों का हलफनामा पढ़े पूरी खबर

जनता कांग्रेस पंडरिया प्रत्याशी रवि चंन्द्रवंशी ने जनता को सौंपा वादों का हलफनामा पढ़े पूरी खबर

71 के क्षेत्र वासियों को सौंपा शपथपूर्वक प्रमुख 10 बिंदुओं का हलफनामा

पंडरिया – जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे)प्रत्याशी रवि चंन्द्रवंशी ने 100 रुपये के स्टाम्प पेपर पर पंडरिया विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 71 के क्षेत्र वासियों को सौंपा शपथपूर्वक प्रमुख 10 बिंदुओं का हलफनामा पंडरिया विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 71 का जेसीसी ( जे) प्रत्याशी रवि चंन्द्रवंशी के द्वारा विधानसभा चुनाव में एक पहले प्रत्याशी नेता है जिन्होंने क्षेत्र की जनता के प्रति विधायक बनने से पूर्व एक कर्तव्यनिष्ठ पढ़ा-लिखा ईमानदार नेता की जिम्मेदारी तैय करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया
वर्तमान सभी राजनीति पार्टियां विधानसभा चुनावी प्रचार-प्रसार
चुनावों में उम्मीदवार बड़े-बड़े वादे और दावे करते पब्लिक के बीच जा रहें हैं फिर वही विनम्र नेता चुनाव जीतने के बाद विधायक बनने वाले वापस मुड़कर नहीं देखते और हारने वाले प्रत्याशी भी नदारद हो जाते हैं। बरहाल जनता की यह शिकायत आम बात है। छत्तीसगढ़ प्रदेश में विधानसभा चुनाव की गहमागहमी जोरों पर है ऐसे में पंडरिया विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 71 जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे)का प्रत्याशी रवि चंन्द्रवंशी ने एक खास पहल की है, पंडरिया विधानसभा निवासी उम्मीदवार ने अपनी पार्टी की वादों का हलफनामा 100रूपये के स्टाम्प पेपर स: हस्ताक्षर लिखकर प्रेस कॉन्फ्रेंस के समक्ष सौंपा
इस दौरान जिले समस्त इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं प्रिंट मिडिया के सभी बुद्धिजीवीगण पत्रकार एवं क्षेत्र वासी समर्थक गण मौजूद रहे और उनकी बातों को सुना और पत्रकार गण कुछ प्रमुख स्थानीय मूलभूत मुद्दों पर सवाल भी किए शपथ पत्र में लिखा है, “मैं रवि चंन्द्रवंशी पिता श्री हरि चंन्द्रवंशी निवास ग्राम पसवारा तहसील पंडरिया जिला कबीरधाम (छ.ग.) छत्तीसगढ़ महतारी के चरणों में हाथ रखकर यह शपथ लेता हूं,कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 71 पंडरिया से विधायक बनने पर यह 10काम प्राथमिकता के साथ करवाऊंगा और संपूर्ण पंडरिया क्षेत्र का विकास करवाऊंगा निम्नांकित समस्त 10बिंदूओ का हलफनामा
(01) क्षेत्र के सभी गन्ना उत्पादक किसानों को जो दोनों शक्कर कारखाना में शेयर लेना चाहेंगे सभी को शेयर दिलायेंगे साथ ही सभी किसानों को रियायती दर पर 100 किलों. शक्कर प्रति शेयर दिलायेंगे
(02) क्षेत्र के बढ़ती हुई गन्ना उत्पादकता को देखते हुए कुंडा, दिमापुर क्षेत्र में नया शक्कर कारखाना खुलवायेंगे साथ ही किसानों को गन्ना विक्रय राशि 15 दिनों में लाभांश व बोनस की राशि कारखाना बंद होने के 15 दिवस में दिलायेंगे
(03) वनांचल क्षेत्र के आदिवासी बैंगा परिवारों को सामुदायिक वन अधिकार का पट्टा का वितरण करायेंगे साथ ही वनांचल ग्राम चियांडाड में हाईस्कूल व कोडवा गोड़ान में पुलिस चौकी व कॉलेज खुलवायेंगे
(04) पंडरिया व पांडातराई नगर में भव्य गार्डन व नगर चौपाटी व्यवस्था की शुरुआत होगी
(05)क्षेत्र की बिजली व्यवस्था जो दिन- प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है, उसको चुस्त -दुरुस्त किया जावेगा
(06) संपूर्ण ग्रामीण क्षेत्र की खस्ताहाल सड़कों का नवीनीकरण सह मरम्मत कर ग्रामीणों को सुविधायुक्त सड़क उपलब्ध कराया जायेगा
(07) सूतिया पाट बाध के पानी पर पहला अधिकार लोहार वीरेंद्र नगर क्षेत्र के किसानों का है ,इसलिए सूतिया पाट बांध का पानी सर्वप्रथम हमारे लोहार वीरेंद्र नगर क्षेत्र के किसान भाइयों को ही दिया जाएगा साल ही वीरेंद्र नगर में कॉलेज व 20 बिस्तर का अस्पताल खोला जाएगा
(08)दमापुर में आईटीआई कॉलेज मोहगांव को उप तहसील शाहिद दशरंगपुर (पनेका) में कॉलेज खोला जाएगा
(09)क्रांति बांध नहर का गहरी करण विस्तारीकरण करते हुए पौनी ,महका बघर्रा, नरौली क्षेत्र के पूरे किसान भाइयों के खेतों तक पानी पहुंचाया जाएगा साथ ही मोहपाड जलाशय नहर का विस्तारीकरण कर बघरायतोला की ओर किया जाएगा
(10) मरका क्षेत्र के किसान भाइयों के लिए मरका में सहकारी बैंक (जिला सहकारी केंद्रीय बैंक) का स्थापना कराया जावेगा!
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे)जोगी पार्टी प्रत्याशी रवि चंन्द्रवंशी ने विधानसभा क्षेत्र वासियों से कहा ठेकेदार और उद्योगपतियों के पार्टी प्रतिनिधि प्रत्याशियों के बहकावे से सावधान रहें,वो चुनाव जितने के बाद 05साल तक नजर ही नहीं आयेंगे राजनीति ठेकेदार और उद्योगपति प्रत्याशियों का व्यवसाय है। -आगे चंन्द्रवंशी ने कहा अब समय आ चुका है अपने मत का विवेक परख निर्णय लें जनप्रतिनिधि विधायक चुनने का आपका मताधिकार है,विवेकपूर्ण निर्णय लेते हुए पहले आप यह देखिए जिन्हें अपना क्षेत्र प्रतिनिधि चुन रहें हैं वो आपके लिए क्या -क्या करना चाहते हैं, किसी के झुठी बहकावे में, किसी के प्रलोभन लालच भय में न आकर ऐसे व्यक्ति पार्टी को अपना बहुमूल्य वोट दें जो स्टाम्प पेपर पर शपथपूर्वक हस्ताक्षर के साथ अपना हलफनामा प्रस्तुत करें! वहीं जनता कांग्रेस प्रेस कॉन्फ्रेंस के पश्चात 150आदिवासियों जेसीसी (जे) पार्टी का दामन थामा रवि चंन्द्रवंशी एवं जेसीसी (जे) जिला अध्यक्ष जनता कांग्रेस प्रवक्ता अश्वनी यदु ने सभी को टोपी गमछा पहनाकर पार्टी में सामिल किया।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page