कवर्धा:- थाना स0 लोहारा जिला कबीरधाम अपराधिक गतिविधियो पर लोहारा पुलिस की लगातार प्रभावी कार्यवाही।

कवर्धा:- थाना स0 लोहारा जिला कबीरधाम अपराधिक गतिविधियो पर लोहारा पुलिस की लगातार प्रभावी कार्यवाही।

डायल 112 मे अनावश्यक रूप से कॉल कर अपशब्दो का प्रयोग एंव परेशान करने वाले युवक को भेजा जेल।
धारा 151 जाफौ के तहत एक प्रकरण मे 01 आरोपी के विरूध्द की गई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही श्रीमान पुलिस अधीक्षक डॉ0 अभिषेक पल्लव के मार्गदर्शन मे एंव अति0 पुलिस अधीक्षक श्री हरीश राठौर अनुविभागीय अधिकारी श्री संजय ध्रुव के दिशा निर्देशन मे थाना थाना प्रभारी विकास बघेल द्वारा थाना क्षेत्र मे लगातार अपराधिक गतिविधियो के विरूध्द प्रभावी कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम मे डायल 112 सेंट्रेलाईज्ड कमान्ड एण्ड कंट्रोल सेंटर रायपुर से शिकायत प्राप्त हुआ कि मो0 धारक 8226088623 लोमश दास पिता जोहन दास मानिकपुरी उम्र 34 सल साकिन कुटकीपारा थाना स0 लोहारा जिला कबीरधाम निवासी द्वारा डायल 112 के कंट्रोल रूम रायपुर मे अनावश्यक रूप से बार बार फोन कर अनुचित शब्दो का प्रयोग कर कॉल ट्रेकरो को परेशान कर शासकिय कार्य मे व्यव्धान उत्पन्न करता है कि शिकायत जांच पर पुछताछ के दौरान उक्त मो0 धारक मै फोन नही किया हॅू कहकर वाद विवाद करते हुए आक्रोषित हो गया जिसे गिरफ्तार करने के अलावा अन्य कोई विकल्प नही होने से धारा 151 जाफौ0 मे गिरफ्तार कर अनावेदक को स्टेशन लाया गया पृथक से प्रतिबंधित करने हेतु अनावेदक सदर के विरूध्द धारा 107,116(3) जाफौ का इस्तगासा तैयार किया जाकर न्यायायल पेश किया गया ।



