ChhattisgarhKabirdham
लाईवलीहुड कॉलेज महाराजपुर कवर्धा में छात्रों द्वारा भगवान गणेश जी का स्थापना कर पूजा किया गया

लाईवलीहुड कॉलेज महाराजपुर कवर्धा में छात्रों द्वारा भगवान गणेश जी का स्थापना कर पूजा किया गया

कवर्धा : गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर जिसमे गणपति जी का उत्सव माना जाता है और बप्पा जी का स्थापना करके पूजा अर्चना किया जाता है और तो इस अवसर पर लाईवलीहुड कॉलेज महाराजपुर कवर्धा में छात्रों द्वारा भगवान गणेश जी का स्थापना कर पूजा किया गया जिसमे कालेज के शिक्षक गण भी उपस्थित रहे जिसमे अशोक पाल, रूपेश चंद्रवंशी, भरत, रोहित, छात्र में शशांक शर्मा,राजेश, अश्वनी, टेकलाल, संजू, आदि सभी उपस्थित रहे गणपति बप्पा मोरया


