
कुई-कुकदुर- हायर सेकंड्री स्कूल पोलमी में शिक्षक दिवस के अवसर पर छात्र-छात्राओं के द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया इस सम्मान समारोह में विशेष आमंत्रित अतिथि दुर्गाचरण पांडेय प्राचार्य हायर सेकंड्री स्कूल कुकदुर, दुष्यंत सिंह क्षत्रिय सेवानिवृत्त वरिष्ठ पूर्व प्राचार्य हायर सेकंड्री स्कूल कुकदुर उपस्थित रहे। उन्होंने छात्राओं को स्नेहिल उद्बोधन दिया साथ ही शिक्षक की समाज निर्माण में उनकी महत्ता को बताया डा.राधाकृष्णन की जीवनी बताया।संस्था के तरफ से उन्हें साल,श्रीफल, पेन,डायरी भेंट कर सम्मानित किया गया।राकेश कुमार सोनी शिक्षक के द्वारा मंच संचालन किया गया।संस्था के प्राचार्य रामप्यारे पेंद्रो के द्वारा आभार प्रकट किया गया।छात्र छात्राओं के द्वारा गीत,भाषण कविता की प्रस्तुति देकर अपने शिक्षकों को पेन देकर सम्मानित किया गया। जनपद सदस्य कृष्णा पुसाम द्वारा समस्त शिक्षकों को पेन और श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।और बच्चों को शिक्षा और शिक्षक के महत्व के बारे में बताया गया। इस अवसर पर पूर्व सरपंच पोलमी नानुक लाल गढ़ेवाल, राकेश पंद्राम एवं शिक्षक भिषम कृषे, लोकेश परस्ते ,विजयपाल कवंर,मनबोधि,स्वागत राम शिव, नरेंद्र श्रीवास उपस्थित रहे।


