खेल दिवस पर कामठी स्कूल मे नीबू दौड़ , प्लैंक चैलेंज, रस्सी कूद व पैदल चाल प्रतियोगिता

खेल दिवस पर कामठी स्कूल मे नीबू दौड़ , प्लैंक चैलेंज, रस्सी कूद व पैदल चाल प्रतियोगिता

कामठी स्कूल मे खेल दिवस मनाया
कामठी स्कूल मे खेल दिवस पर विभिन्न खेल का आयोजन
खेल दिवस पर कामठी स्कूल मे नीबू दौड़ , प्लैंक चैलेंज, रस्सी कूद व पैदल चाल प्रतियोगिता
मेजर ध्यान चंद क़ो यादकर कामठी स्कूल मे खेल दिवस मनाया
वनांचल पर स्थित आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला कामठी मे हाकी कै जादूगर क़ो याद कर खेल दिवस मनाया गया। इस अवसर पर खेल प्रभारी कोमल धृत लहरें कै मार्गदर्शन मे नीबू दौड़ , रस्सी कूद , पैदल चाल व प्लैंक चैलेंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया कार्यकम का शुभारंभ प्राचार्य के कर कमलों से माँ सरस्वती कै छायाचित्र पर पूजा अर्चना कर किया गया प्रतियोगिता मे हायर सेकंडरी व पूर्व माध्यमिक शाला कै विद्यार्थियों नें बढ़चढ़कर भाग लिया प्रतियोगिता के निर्णायक शिक्षक राजेश शर्मा , हीरालाल छापरीया, तुलस चंद्राकार व रघुनंदन गुप्ता रहे । सभी प्रतियोगिता मे माध्यमिक व हायर सेकंडरी के बालक व बालिका नें भाग लिया। बच्चों मे उत्साह देखने लायक था ।
प्लैंक चैलेंज खेल का उत्साह अलग
प्लैंक चैलेंज खेल बच्चों कै लिए एक नया खेल था जिसमें बच्चे बढ़चढ़कर भाग लिया और अपना दमखम दिखाया सभी इस खेल का बहुत ही आनंद लिया जिसमें प्रथम मनीष व जागेश्वर सयुक्त रहे इन्होने 9 मिनट तक चैलेंज पर डटे रहे लड़कियों मे प्रीति नें प्रथम स्थान प्राप्त किया जो 6 मिनट तक दमखम दिखाया । सभी प्रतियोगिता मे प्रथम , द्वितीय व तृतीय आने वाले विद्यार्थियों क़ो प्राचार्य व शिक्षकों नें बधाई व शुभकामना दी तत्पश्चात सभी विजेता प्रतिभागियों क़ो प्रमाण पत्र व लेखनी प्रदान कर पुरस्कृत किया गया इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य रामनाथ राजपूत , शिक्षक हीरालाल छापरीया , राजेश शर्मा , कोमल धृत लहरें , तुलस चंद्राकार, मनोज आदित्य प्रधान पाठक भगवान सिह ,यशवंत कुंभकार , सुमित पांडे , रघुनंदन गुप्ता , हरीश यादव , सीताराम यादव , शैलेंद्र परस्ते व हायर सेकंडरी तथा माध्यमिक शाला कै छात्र छात्राएं उपस्थित रहे ।