मत्स्य पालन विभाग कवर्धा के द्वारा 11 अगस्त 2023 को विशेष संरक्षित जनजाति PVTGs बैगा समूहों को मछली पालन से आजीविका एवं रोजगार उपलब्ध कराने के लिए मछली जाल का निःशुल्क वितरण


मत्स्य पालन विभाग कवर्धा के द्वारा 11 अगस्त 2023 को विशेष संरक्षित जनजाति PVTGs बैगा समूहों को मछली पालन से आजीविका एवं रोजगार उपलब्ध कराने के लिए मछली जाल का निःशुल्क वितरण मत्स्य पालन महाविद्यालय खैरबना कला कवर्धा में प्रदाय किया गया। ग्राम इंद्रीपानी ग्राम पंचायत दुर्जनपुर विकासखंड बोड़ला के बैगा युवा मत्स्य पालन समिति को मछली पालन हेतु जाल दिया गया । समिति के अध्यक्ष ईतवारी राम बैगा जाल को प्राप्त किया । बैगाओं को मछली पालन के लिए स्वयंसेवी संस्था गाँधी ग्राम विकास समिति ग्रामोदय केंद्र तरेगांव जंगल क्षेत्र में आजीविका संवर्धन से जोड़ रहे हैं । जाल लेने पहुंचे बैगा से सहायक संचालक मत्स्य पालन विभाग के द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान कर मत्स्य पालन के लिए प्रेरित किया गया। ग्राम इंद्रीपानी के समूह को शासन द्वारा दस वर्ष के लिए लीज प्रदाय किया गया है। समिति के माध्यम से 13 सक्रिय सदस्य के साथ गाँव के सभी परिवार जुड़े हुए हैं । लगभग 3 एकड़ तालाब में व्यवसायिक नजरिये से विशेष संरक्षित जनजाति परिवारों द्वारा विगत वर्षों से मछली पालन किया जा रहा है। जाल वितरण के अवसर पर मत्स्य पालन विभाग से निरीक्षक नीलेश कुमार चंद्रवंशी एवं संस्था के अध्यक्ष चंद्रकांत यादव एवं सदस्य कोमल सिंह धारवैया, कुमारी चित्रारेखा राडेकर उपस्थित थे।