युवा किसानों ने खोला मोर्चा, गन्ने की मुल राशि 03 दिनों में डालें कारखाना प्रबंधक

युवा किसानों ने खोला मोर्चा, गन्ने की मुल राशि 03 दिनों में डालें कारखाना प्रबंधक
क्षेत्रीय युवा किसानों ने गन्ने की मुल राशि सहित रिकवरी एवं बोनस की राशि तुरंत किसानों के खातों में डालने की मांगों को लेकर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पडरिया जिला कबीरधाम को सौंपा ज्ञापन।
शेष नारायण चन्द्रवंशी ने कहा कि गन्ना आपूर्ति के 09 माह बाद भी किसानों द्वारा बेचे गए मुल गन्ने की राशि का न मिलना कारखाना प्रबंधन एवं छत्तीसगढ़ में बैठी भुपेश बघेल की किसान विरोधी मानसिकता को दर्शाता है।
गौरतलब होगा कि किसान अपने गन्ने की राशि के लिए दरभदर भटक रहे हैं।
अभाविप के जिला संयोजक तुषार चन्द्रवंशी ने बताया कि किसान हताश और निराश हैं गन्ना फसल पंडरिया विकासखंड का आजीविका का प्रमुख साधन है। ऐसे में राशि न मिलने से किसान अपने रोजमर्रा के खर्च करने साहुकारों पर आश्रित हों गए हैं। गौरतलब होगा की किसानी का समय आ गया है परन्तु किसान अपनी ही राशि के लिए दरदर भकटकना पड़ रहा है।क्या यही भुपेश बघेल जी और कांग्रेस का न्याय योजना हैं।
उक्त सौंपने प्रमुख रूप से शेषनारायण चन्द्रवंशी तुषार चन्द्रवंशी खेमलाल कृष्णा मिथलेश साहू लिला राम राजेश निकुंज एवं अन्य प्रमुख कार्यकर्ता प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।