व्याख्याता संतोष साहू की रचनाएं किलोल पत्रिका में प्रकाशित

व्याख्याता संतोष साहू की रचनाएं किलोल पत्रिका में प्रकाशित
पंडरिया – विकासखण्ड पंडरिया के अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल सोमनापुर नया के प्रभारी प्राचार्य संतोष कुमार साहू की छत्तीसगढ़ी रचनाएं धरती वंदना रायपुर से प्रकाशित हिंदी मासिक किलोल पत्रिका मे प्रकाशन किया गया है। इनके द्वारा रचित गीत, प्रेरणास्पद कहानी,पहेलियां तथा जनउला,साहित्यिक रचनाएं विद्यार्थियो के लिए कारगर साबित हो रहा है। इनके प्रेरणाश्रोत से छात्र छात्राएं की चित्रकारी,अधूरी कहानी पूरा करो,पहेलिया भी किलोल पत्रिका में प्रकाशित किया गया है ।
स्कूल में पढाई के साथ साथ छात्र छात्राओं मे सृजनात्मक भावना का विकास किया जा रहा है। इस संस्था में आसपास के 12 गांव के विद्यार्थी अध्ययन करने आते हैं। प्राचीन इतिहास एवम धार्मिक स्थल के बारे में भी बच्चो को जानकारी प्रदान किया जाता है। इन्हे बेहतर शिक्षण कार्य के लिए उत्कृष्ट शिक्षक, मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण शिक्षा श्री पुरस्कार एवम् अनेक पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। इस अनुकरणीय पहल के लिए सीएसी शत्रुघ्न प्रसाद डडसेना ,योगेश कुमार गुरु दीवान,ज्योति ध्रुव,महेंद्र कठले,प्रधानपाठक बी आर बांधकर, पवन कुमार चांदसे,कमल पटेल, पलटन पटेल ने हर्ष व्यक्त किया है।