शैक्षणिक विषयों को लेकर अभाविप घेरेगा कलेक्ट्रेट कार्यालय घेराव

शैक्षणिक विषयों को लेकर अभाविप घेरेगा कलेक्ट्रेट कार्यालय घेराव
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् जिला कबीरधाम द्वारा दिनांक 30/06/2023 दिन सोमवार को दोपहर 01 भारत माता चौक में धरना प्रदर्शन कर कलेक्टर कार्यालय घेराव करेंगे।
जिला संयोजक तुषार चन्द्रवंशी ने बताया कि हमारा कबीरधाम जिस प्रकार के शिक्षा के केन्द्र के रुप में उभर रहा है। परन्तु यहां के शैक्षणिक परिसरों में मुलभूत सुविधाओं का व्यापक आभाव भी हमें आएं दिन देखने को मिलता है। इन्हीं विषयों जैसे छात्रावास की समस्या स्कूल भवनों की खस्ता हालत, महाविद्यालयों में पर्याप्त विषय न होना,सत्र 2022-23 की obc छात्रवृत्ति का अब तक न मिलना जिसके विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् जिला कबीरधाम समस्त छात्र छात्राओं के साथ कल 30 जुन को छात्र गर्जना रैली के माध्यम से विरोध प्रदर्शन करेंगी।