ग्राम पंचायत बाधामुड़ा मनरेगा अंतर्गत नाला सफाई एवं नाला गहरीकरण में बड़ी गड़बड़ी

ग्राम पंचायत बाधामुड़ा मनरेगा अंतर्गत नाला सफाई एवं नाला गहरीकरण में बड़ी गड़बड़ी
ग्राम पंचायत बाधामुड़ा मनरेगा अंतर्गत नाला सफाई एवं नाला गहरीकरण में बड़ी गड़बड़ी।आपको पता दे कि पंडरिया छेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बाधामुड़ा में मनरेगा अंतर्गत नाला सफाई एवं नाला गहरीकरण 2022 -23 में बड़ी गड़बड़ी की आसंका सामने आई है । जिसके चलते ग्रामीण बहुत ही ज्यादा क्रोधित है। ग्रामीणों का कहना है कि मनरेगा अंतर्गत नाला सफाई एवं नाला गहरीकरण कार्य मे राशियों का गमन किया गया है।
ग्रामीणों का कहना है कि मास्टररोल में दिव्यअगो का कार्य उपस्थिति देखी जाए। जो गाँव मे नही है और बाहर गया है कमाने खाने उसके नाम पर भी मास्टररोल निकालकर कर हाजरी डाला गया है,और राशि निकलकर गमन किया गया है। व नाला सफाई में कितने मजदूरों के द्वारा कितने दिवस कितनी राशि का भुकतान किया गया है।नाला गहरीकरण में कितने मजदूर का कितने दिवस का कार्य एवम कितने दिवस का भुगतान किया है, व सासन के द्वारा उक्त कार्य हेतु 962000 की सुकृति दिनांक 27/3/22 बोर्ड में दर्शाया गया है। जिसकी ग्रामीणजन इन कार्य की निष्पक्ष जॉच की मांग जिला कलेक्टर,मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कवर्धा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पंडरिया से किया है।