Chhattisgarh

भाजपा की भ्रष्ट सरपंच की भ्रष्टाचार उजागर होने से बौखलाया सरपंच के चहेते,पत्रकार चन्द्रभूषण यदु विधायक प्रवक्ता ने भाजपा के सरपंच को दी पटकनी

News Ad Slider
Advertisement

जान मारने की दी थी धमकी जांच नहीं करवाने पर कुल्हाड़ी से काट देने का दिया था चैलेंज

विश्वराज ताम्रकार,साल्हेवारा/ छुईखदान। जनपद पंचायत छुईखदान के ग्राम पंचायत सरपंच का खुला भ्रष्टाचार पिछले जून से उजागर हुआ था। पत्रकार चन्द्रभूषण यदु ने बताया कि उपसरपंच त्रिलोचन ठाकरे ने 17 बिंदुओं पर जांच प्रतिवेदन एस डी एम मैडम को सौंपा गया था।एस डी एम जनपद पंचायत को टीम गठित कर जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने कही थी।जांच दल को गुमराह करते दादागिरी गुंडागर्दी करते हुये सरपंच महेंद्र यादव एवं उनकी पत्नी ग्राम पंचायत में किसी भी रिकार्ड नही होने आडिट में आडिटर को ले जाने का ढोंग रच पंचायत से जांच दल को बैंरग लौटाया था ।
नांदगांव भुमि में समाचार प्रकाशित किया गया था आडिटर ग्राम पंचायत का रिकार्ड लेके चला गया था ।जब आडिटर को पता चला तो उनने खंडन करने एवं झुठा आरोप को खारिज करते कहा था । मैंने कोई रिकार्ड नहीं रखा है झूठ बोल रहा है जिसके बाद समाचार पत्रों में खंडन किया ।
पंचायत रिकार्ड को जनपद में भी नही पेश कर रहा था जांच अधिकारियों के बार बार नोटिस पर अंतिम नोटिस में कार्यवाही के डर से रिकार्ड पेश किया ।
लेकिन आधा अधूरा रिकार्ड ना पास बुक में कुछ मिला नाही समस्त आवश्यक पंजियो में प्रस्ताव ग्राम सभा का प्रस्ताव कहीं पर कोई भी रिकार्ड सही नहीं मिला ।सभी दस्तावेजों को खंगाला गया सभी रिकार्ड फर्जी पाया गया ।
जांच अधिकारियों ने जांच में जो मिला उसका प्रतिवेदन एस डी एम मैडम को प्रस्तुत किया । बर्खास्त सरपंच को 15 दिन का कारण बताओ नोटिस जारी कर समय दिया गया था। लेकिन वकिल के माध्यम से प्रस्तुत हुआ संतोष जनक जवाब नहीं मिलने के कारण पंचायत राज अधिनियम की 1993 की धारा 40 से सरपंच महेन्द्र को बर्खास्त कर दिया गया ।
जिससे सरपंच के चहेतों ने उपसरपंच एवं चन्द्रभूषण यदु को टारगेट किया ग्राम में मुनादी कर बैठक करवाया गया ।बैठक पुर्व सुनोयोजित था ग्राम पटेल धनसिंग शहरे एवं ग्राम प्रमुख बुधारी यादव ने सरपंच द्वारा दिया गया जान से मारने की धमकी को ना सुनते हुये महिलाओं से प्रहार करवाया गया जिसमें रोहित यादव ,पारस शहरे,खेलन पांचे , धनेश शहरे भरे सभा में अपमानित करतें हुये गाली गलौच करते चन्द्रभूषण यदु एवं त्रिलोचन ठाकरे कृष्ण कुमार यदु राजेश शहरे पर महिलाओं सहित हमला बोल दिया ।
साल्हेवारा पुलिस को सूचना दिया गया सभी महिलाएं एवं सरपंच के गुंडे चन्द्रभूषण यदु के घर को एक घंटे तक घेरे रहा लेकिन पुलिस मौके पर नही पहुंच पायी ।
टी आई से फोन पर बात हुई उन्होंने थाना आने कहा गया । महेंन्द्र यादव अपने ट्रेक्टर में भरकर सभी ग्रामवासियों को भड़का कर थाना ले गया । जहां पर सरपंच के कहने पर चंदु गुंडा है जैसे नारे लगवाये गये जिसका विडियो रिंकु पांडे ने बनाया ।और दिलीप शुक्ला ने बगैर जाने समझे कांग्रेस नेता चन्द्रभूषण यदु का दादागिरी जैसे असभ्य भाषा का उपयोग करतें हुये पोर्टल समाचार पर वायरल किया जा रहा है जिसका मैं चन्द्रभूषण यदु ऐसे मानसिक ग्रसित तथाकथित पत्रकारों का भ्रष्टाचार सरपंच महेंद्र के साथ देने वालों को चैलेंज करता हूं ।दम हो तो 65 लाख की घोटाले बाज सरपंच के खिलाफ लिखकर देखे ।ऐसे पत्रकारों को शासन प्रशासन का आदेश का अवमानना करते दोषी सरपंच के पक्ष में आना भ्रष्टाचार को बढ़ावा देना है ।
पत्रकारिता जगत में ऐसे लोगों का रहना लोकतंत्र के लिए खतरे की घंटी है ।कभी क्षेत्र में विकास कार्यों एवं जनहित के मुद्दों से गायब रहने वाले कांग्रेस नेता एवं पत्रकार को बदनाम करने में तुले हैं ।
धिक्कार है ऐसे मौका परस्त पत्रकार को जो आपसी दुष्मनी का मसाला डाल रहे पत्रकारिता के नाम में कलंक है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page