कबीरधाम जिले के बोड़ला ब्लॉक अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल घोंघा में बोर्ड परीक्षा का परिणाम शत प्रतिशत रहा,प्रभारी प्राचार्य रामकुमार बघेल सहित विद्यालय के शिक्षकों और जनप्रतिनिधियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी
कवर्धा। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा 2023 में शासकीय हाई स्कूल घोघा विकासखंड बोंडला के परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। परीक्षा में प्रविष्ट छात्रों की संख्या 48 रहा जिसमें प्रथम श्रेणी से 28 छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए कथा द्वितीय श्रेणी से 20 छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए इस प्रकार से शाला का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा।शाला में कुमारी सोनम पटेल कुल 600 अंक में से 518 अंक प्राप्त करके 86.33 प्रतिशत से शाला में प्रथम स्थान पर रही तथा द्वितीय स्थान पर परमेश्वर धुर्वे 600 अंक में से 509 अंक प्राप्त करके 84.83 प्रतिशत से द्वितीय स्थान पर रहा। शाला का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत आने पर पूर्व जनपद अध्यक्ष एवं सरपंच प्रतिनिधि अजमत उल्लाह खान, शाला विकास समिति के अध्यक्ष दयाल सिंह मरावी, शाला विकास समिति सदस्य रमेश कुमार धुर्वे , उमेद लांजी, प्रभारी प्राचार्य रामकुमार बघेल, व्याख्याता हेमंत कुमार सोनी, राजेश कुमार साहू, भगवती हठीले, बृजेश कुमार गुप्ता ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए छात्र-छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दिए।