
कुई कुकदुर –वनांचल क्षेत्र कुई-कुकदुर,पोलमी,नेऊर,कांदावानी,बदना,अमनिया, मुनमुना,सभी जगह तेज आंधी तुफान,बिजली कड़कने के साथ आया है जिससे जन जीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त हो गया है साथ ही तेज बारिश भी हो रहा है जंगल में पेंड़ पौधे गिरने के साथ जीव जंतुओं को भी नुकसान की आशंका है अचानक आए आंधी तूफान के साथ बारिश की कोई उम्मीद नहीं थी कच्चे घरों के छत भी उड़ जाने की आशंका है ।
