अंतराष्ट्रीय ग्लोबल हुमैनिटी चेंज मेकर अवॉर्ड से सम्मानित हुए जिला अध्यक्ष हरीश साहू
AP NEWS। राष्ट्रीहित फाउंडेशन व परहित सेवा समिति एवं कम्युनिटी वेलफेयर ट्रस्ट बीकानेर (राजस्थान) द्वारा मानव क्रांति पे प्रथम राष्ट्रीय अधिवेशन और कार्यशाला ग्लोबल हुमैनिटी चेंज मेकर अवॉर्ड 11-12 मार्च कों रखा गया था जिसमें कवर्धा जिला( छत्तीसगढ़)से रक्तदान सेवा ,समाज सेवा व गौसेवा इन तीनों के क्षेत्र मे हरीश कुमार साहू कों बीकानेर राजिस्थान मे अंतराष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे कारगिल युद्ध मे देश सेवा करते हुवे युद्ध मे अपने दोनों पैर और एक हाथ खो दिये थे भूत पूर्व सैनिक दीप चंद जी, विशिष्ट अतिथि आई.पी.एम. डीविश्नल कमिश्नर डॉ.नीरज के. पवन जी साथ हीं भूत पूर्व कर्नल हेम सिंह शेखावत जी आयोजक टीम श्री मेवा सिंह जी रुपाली सिंघई के हाथों सम्मान प्राप्त हुवा। भारत देश के साथ-साथ अन्य देश से भी समाज सेवी कार्यकर्ताओं कों भी सम्मानित किया गया। हरीश कुमार साहू वर्तमान मे कवर्धा जिले मे नयी चमक रक्तदान समिति व मैत्री गौसेवक और कर्मा सेना साहू संघ इन तीनों क्षेत्र मे बतौर जिला अध्यक्ष है और इन क्षेत्रों मे 24 घंटे अपनी सेवा प्रदान कर लोगो की जान बचाने ,गौवंश की इलाज व सामाजिक उत्थान मे अपनी अमूल्य भूमिका निभा रहे है। हरीश साहू का कहना है की इन सभी सेवा भाव व मार्गदर्शन उनके पिता श्री सुदर्शन साहू जी जो समाज मे विभिन्न पदों मे रहकर समाज सेवा की और विभिन्न पदो कों सुशोभित किया उन्हीं के मार्गदर्शन के साथ साथ नयी चमक रक्तदान समिति के सभी प्रमुख सदस्य व सैकड़ों की संख्या मे रक्तदान करने वाले सक्रिय सदस्य, मैत्री गौसेवक के पूरी टीम और सामाजिक महानुभावो व सभी इष्ट मित्र , ब्लड बैंक से सभी स्टाफ व रेडक्रास सोसायटी के समन्वयक भैया बाला राम साहू जी जिला हास्पिटल के डाँक्टर व स्टाफ ने टीम ने हर्ष व्यक्त किया ।हरीश साहू गरीब परिवार से विलांग करते है उन्होंने अपना पूरा समय जन सेवा कों दिया है पूर्व मे महामहिम राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उईके ने उन्हें राजभवन मे रक्तदान के क्षेत्र मे सम्मानित कर चुके है।साथ हीं समिति कों राज्य स्तर मे 3 बार सम्मान मिल चुक़ा है। हरीश साहू क़ा मिलनसार की भावना लोगो से जुड़ाव, मरीजों कों स्वंम मिलकर उनकों उचित परामर्श देना इलाज के लिये उचित व्यवस्था,ब्लड की व्यवस्था,मुख बाधिर पशुओ क़ा प्राथमिक इलाज व समाज हित मे योजनाबद्ध कार्य करना इसी सेवी भाव कों देखते हुवे बीकानेर ग्लोबल ह्यूमिनिटी चेंज मेकर अवार्ड से सम्मानित किया गया।