पंडरिया: बिना लाइसेंस के विभिन्न गुड़ फैक्ट्री संचालित.. वातावरण में फैला रहे हैं विषैले धुंआ. राहगीर व ग्रामीण परेसान
पंडरिया: बिना लाइसेंस के विभिन्न गुड़ फैक्ट्री संचालित.. वातावरण में फैला रहे हैं विषैले धुंआ. राहगीर व ग्रामीण परेसान
कवर्धा जिला एक संपन्न जिला है जहां पर विभिन्न प्रकार की फसलें उगाई जाती है लेकिन सबसे ज्यादा गन्ना की जाती है। पंडरिया ब्लॉक के अंतर्गत 20 हजार हेक्टेयर के आस पास गन्ना खेती की जाती है। जिले में दो शुगर प्लांट होने के बावजूद भी किसानों को गुड़ फैक्ट्रियों में अपना गन्ना बेचना पड़ता है।
गुड़ फैक्ट्री ब्लॉक के अधिकतर ग्राम में संचालित है लेकिन उसमें से अधिकतर लोग के पास फैक्ट्री चलाने का लाइसेंस भी नहीं है। और बेझिझक गुड़ फैक्ट्री चला रहे हैं। इससे वातावरण भी दूषित हो रही है और लोगों की तबीयत पर भी असर पड़ रहे हैं। प्रशासन को इस पर ध्यान देते हुए कड़ी नियम बनाते हुए कार्यवाही करनी चाहिए।
जिससे लोगों को सांस लेने में तकलीफ ना हो। अधिकतर गुड़ फैक्ट्री मुख्य मार्ग पर संचालित है। चिमनीयो को 40 से 50 फीट ऊंचाई पर करने हेतु नियम संचालित करें। जिससे राहगीरों एवं ग्रामीणों को दूषित धुंआ,वायु सहना न परे ।और न ही दूषित धुंआ ,वायु जमीन की ओर आये ।और श्वास लेने में भी तकलीफ ना हो।