Uncategorized

पंजाब कांग्रेस में कलह बढ़ी, पंजाब सरकार ने वापस ली सांसद बाजवा की सुरक्षा

Amarinder Singh and Partap Singh Bajwa
Image Source : INDIA TV

नई दिल्ली। पंजाब में कांग्रेस की कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार में भी राजस्थान जैसे बवाल के आसार दिखाई दे रहे हैं। सीएम अमरिंदर और कांग्रेस राज्यसभा सदस्य व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रताप सिंह बाजवा के मतभेद खुलकर सामने आने लगे हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और बाजवा के झगड़े में नया ट्विस्ट आ गया है। पंजाब सरकार ने कांग्रेस MP प्रताप सिंह बाजवा की सुरक्षा वापस ले ली है। बाजवा की सुरक्षा में तैनात छः पुलिसकर्मी और एसकॉट गाड़ी हटायी गई। पंजाब सरकार ने कहा बाजवा को कोई थ्रेट पर्सेप्शन नहीं है।

बाजवा की सुरक्षा वापस लेने को लेकर पंजाब सरकार ने तर्क दिया है कि बाजवा को अब केंद्रीय सुरक्षा मिली हुई है। बता दें कि, बाजवा के पास राज्य सरकार के 14 सुरक्षाकर्मी थे। इनमें 8 सुरक्षा कर्मचारी सरकार ने कोविड की लड़ाई के लिए पहले ही वापस ले लिए थे। अब बचे 6 सुरक्षाकर्मियों को भी वापस ले लिया गया है। बाजवा को 19 मार्च को केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जेड श्रेणी सुरक्षा कवर दिया गया था। उनकी व घर की सुरक्षा और एस्कॉर्ट के लिए 25 सीआइएसएफ कर्मियों के अलावा 2 एस्कॉर्ट ड्राइवर हैं।

बाजवा इन दिनों मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह व प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ के खिलाफ लगातार बयानबाजी कर रहे हैं। गत दिवस बाजवा ने पंजाब में जहरीली शराब के मामले में कैप्टन अमरिंदर सिंह को दोषी ठहराया था। बाजवा ने कहा था कि राज्य में जहरीली शराब से मौत हुई हैं। इसके लिए कैप्टन अमरिंदर सिंह सीधे-सीधे जिम्मेदार हैं। बाजवा ने शनिवार (8 अगस्त) को एक बार फिर पंजाब के मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह पर जमकर हमला किया। बाजवा ने मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह पर निशाना साधते हुए कांग्रेस आलाकमान से कैप्‍टन अमरिंदर को हटाकर नया मुख्‍यमंत्री बनाने की मांग की ह‍ै। बाजवा ने कहा कि पंजाब में कांग्रेस को बचाना है तो मुख्‍यमंत्री बदलना जरूरी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page