World
News Ad Slider
चीता और चेतक होंगे सेना से रिटायर, अब दुश्मन के सीने पर गरजेंगे ये नए लड़ाकू हेलीकॉप्टर

भारतीय सेना के बेड़े में अब दर्जनों नए और हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टरों को शामिल किया जाएगा। इनकी गर्जना से दुश्मनों के कान के पर्दे को चीर जाएगी। भारतीय थल सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने मंगलवार को कहा कि सेना लड़ाकू हवाई विंग के लिए लगभग 95 प्रचंड लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर (एलसीएच) और 110 हल्के उपयोगी हेलीकॉप्टर लेगी।




