World
अमेरिका: आई ड्रॉप के इस्तेमाल से हो रहा था नुकसान, सामने आए कई मामले, भारतीय कंपनी ने Drops मंगाए वापस

आई ड्रॉप का निर्माण करने वाली भारतीय कंपनी ग्लोबल फार्मा हेल्थकेयर ने अपनी वेबसाइट पर बयान जारी करते हुए कहा है कि वह इस उत्पाद के वितरकों अरु फार्मा इंक और डेलसम फार्मा से इस आई ड्रॉप को बाजार से वापस मंगाने और इसका इस्तेमाल बंद करने का अनुरोध किया है।