Uncategorized
सरकार का बड़ा फैसला, इन देशों के OCI कार्ड होल्डर्स को दी भारत यात्रा की अनुमति


Image Source : AP
नई दिल्ली. गृह मंत्रालय ने बड़ा फैसला किया है। कोरोना बीमारी की वजह से दूसरे देशों से आने जाने पर लगाए गए प्रतिबंध में अब भारत सरकार ने छूट दी है। गृह मंत्रालय ने ऐसे देशों में रह रहे अनिवासी भारतीयों को भारत आने की अनुमति दी, जिनके साथ भारत ने आवाजाही का समझौता कर रखा है। इन देशों में अमेरिका, यूके, जर्मनी, फ्रांस शामिल हैं। गृह मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि भविष्य में और देशों को भी इसमें शामिल किया जा सकता है।
OCI card holders from US, UK, Germany, France to be allowed to visit India; more countries may be included in future: Home Ministry
— Press Trust of India (@PTI_News) August 7, 2020