World
ताइवान ने तैनात की मिसाइलें, नौसेना को कर दिया अलर्ट, क्या चीन के साथ लड़ेगा जंग?

चीन के 34 सैन्य विमानों और 9 जंगी जहाजों की तैनाती के बीच ताइवान और अमेरिका की चिंता बढ़ गई। इसी कारण जवाब में ताइवान ने भी अपनी ओर से कमर कस ली है। ताइवान ने अपने लड़ाकू विमानों को उतारते हुए अपनी नौसेना को सचेत कर दिया है।