पंडरिया विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत आज महेश चन्द्रवँशी जी विभिन्न कार्यक्रमों में हुए शामिल

पंडरिया विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत आज महेश चन्द्रवँशी जी विभिन्न कार्यक्रमों में हुए शामिल
AP न्यूज पंडरिया
पंडरिया:- छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य माननीय महेश चन्द्रवँशी जी आज क्षेत्र के विभिन्न ग्रामो में जनसंपर्क के दौरान कई कार्यक्रमों में शामिल हुए ।जिंसमे पंडरिया ब्लॉक के ग्राम विचारपुर में शाला संगवारी भाई (पड़िया)बैगा के घर में जन्मोत्सव कार्यक्रम में पहुँच कर आशिर्वाद एवं शुभकामनाएं दी तथा ग्रामीणों से भेंट मुलाकात किया जहां बैगा परिवारों द्वारा महेश चंद्रवंशी जी का आदिवासी संस्कृति से भव्य स्वागत किया गया। इसी क्रम में ठाठापुर ब्लॉक अन्तर्गत ग्राम गांगीबहरा में ग्रामवासियों द्वारा आयोजित नवधा रामायण में पहुँच कर पूजा अर्चना किया तथा ग्रामीणों से भेट मुलाकात कर कथा श्रवण किये।
तथा युवा मितान सदस्यों को टीशर्ट(ड्रेस),वितरण किये साथ ही वहां के युवा खिलाड़ियों की विशेष मांग पर महेश चंद्रवंशी जी ने क्रिकेट एवं बालीबाल किट भेट की । तत्पश्चात रात्रि के समय कवर्धा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम तमरुआ में ग्राम वासियों द्वारा आयोजित नवधा रामायण में संध्या आरती में पहुँच पूजा अर्चना कर ग्रामीणों से भेंट मुलाकात की तथा राजीव युवा मितान सदस्यों को ड्रेस वितरण किया साथ ही नवधा समिति को सहयोग राशि भी महोदय जी के द्वारा दिया गया। जनसंपर्क के दौरान सम्बधित क्षेत्रों के लोगो मे माननीय महेश चंद्रवंशी के प्रति अपार प्रेम और सहानुभूति प्रदर्शित रहा ।
इस कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के सम्मानित जनप्रतिनिधि ,कार्यकर्ता , युवा मितान के सम्मानित सदस्य, खिलाड़ी गण , बड़ी मात्रा में श्रद्धालुओं एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।