ChhattisgarhKabirdham

प्रदेश महामंत्री अर्जुन तिवारी का चार दिवसीय सघन दौरा, करेंगे कांग्रेसजनों से भेंट मुलाक़ात, संगठन के बैठकों मे भी होंगे शामिल।

प्रदेश महामंत्री अर्जुन तिवारी का चार दिवसीय सघन दौरा, करेंगे कांग्रेसजनों से भेंट मुलाक़ात, संगठन के बैठकों मे भी होंगे शामिल

AP न्यूज़ पंडरिया

कवर्धा कुंडा – प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं जनपद पंचायत पंडरिया के पूर्व अध्यक्ष अर्जुन तिवारी 21 जनवरी से लेकर 24 जनवरी तक सघन जनसम्पर्क कार्यक्रम मे शामिल होंगे। इस दरम्यान तिवारी कांग्रेसजनों से भेंट मुलाक़ात तो करेंगे ही साथ साथ कांग्रेस संगठन की बैठको मे भी शामिल होंगे। इस दरम्यान वे भूपेश सरकार के जनकल्याणकारी कार्यक्रमो को आमजनता तक ले जाने का भी काम करेंगे।तिवारी के कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार वे 21 जनवरी को दोपहर एक बजे पंडरिया ब्लॉक के वनांचल क्षेत्र के ग्राम कुई -कुकदूर मे स्थित सेंट माउंटेन पब्लिक स्कूल के वार्षिक स्नेह सम्मेलन मे शामिल होंगे, तत्पश्चात कांग्रेसजनों से भेंट मुलाक़ात कर चंडी माता के मंदिर मे दर्शन लाभ लेंगे।इसके पश्चात श्री तिवारी सहसपुर लोहारा ब्लॉक के ग्राम बनिया मे श्री बलरामसिंह ठाकुर के यहाँ वार्षिकश्राद्ध कार्यक्रम मे शामिल होंगे।

श्री तिवारी 22 जनवरी को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक पूर्व विधायक श्री सियाराम कौशिक के उपस्थिति मे आयोजित जिला कांग्रेस कमेटी कबीरधाम के बैठक मे शामिल होंगे, जिसमे हाथ से हाथ जोड़ों कार्यक्रम पर चर्चा कर निर्णय लिया जायेगा।श्री तिवारी 23 जनवरी को पंडरिया ब्लॉक के ग्राम बनिया कुबा मे केंवट समाज द्वारा आयोजित गुहाराज जयंती कार्यक्रम मे शामिल होंगे।

और इसके पश्चात ग्राम पेंड्रीखुर्द जायेंगे जहाँ पंडरिया जनपद सरपंच संघ के अध्यक्ष छन्नू कश्यप के माताश्री के श्रद्दांजली सभा मे शामिल हो पुष्पांजली अर्पित करेंगे।दिनांक 24 जनवरी को श्री तिवारी पामगढ़ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्यकारिणी की बैठक जो कि दोपहर एक बजे आयोजित है उसमे शामिल होंगे, इसके पूर्व दोपहर 12 बजे पामगढ़ जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत लोहरसी (खरोद) में उपचुनाव मे विजयी सरपंच श्रीमती कविता तिवारी के कार्यभार ग्रहण समारोह मे शामिल होंगे। श्री तिवारी अपरान्ह 3 बजे हाथ से हाथ जोड़ों कार्यक्रम की रुपरेखा तय करने जिला कांग्रेस कमेटी जांजगीर -चाम्पा के कार्यकारिणी की बैठक मे शामिल होंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page