सुषमा स्वराज को पुण्यतिथि पर देश की तमाम बड़ी हस्तियों ने किया याद


Image Source : PTI
नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा की वरिष्ठ नेता रहीं सुषमा स्वराज को आज उनकी पहली पुण्यतिथि पर याद किया जा रहा है। पिछले साल 6 अगस्त को 67 वर्ष की आयु में दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया था। सुषमा को लोग आज भी एक ऐसा नेता के तौर पर याद करते हैं जिसने केंद्रीय विदेश मंत्री रहते हुए ना जाने कितने जरूरतमंदों की मदद की। अपने निधन के चंद घंटे पहले सुषमा स्वराज ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 निरस्त किए जाने के लिए ट्वीट कर मोदी सरकार की सराहना की थी।
सुषमा स्वराज को उनकी पहली पुण्यतिथि पर याद करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा, ‘पहली पुण्यतिथि पर आज सुषमाजी की याद आ रही है। उनके असामयिक और दुर्भाग्यपूर्ण निधन ने बहुत लोगों को दुखी कर दिया।’ मोदी ने इस अवसर पर पिछले साल सुषमा स्वराज के निधन पर आयोजित एक प्रार्थना सभा में दिए गए अपने संबोधन का वीडियो भी साझा किया।
Remembering Sushma Ji on her first Punya Tithi. Her untimely and unfortunate demise left many saddened. She served India selflessly and was an articulate voice for India at the world stage.
Here is what I had spoken at a prayer meet in her memory. https://t.co/nHIXCw469P
— Narendra Modi (@narendramodi) August 6, 2020
सुषमा स्वराज के पति स्वराज कौशल और बेटी बांसुरी स्वराज ने उन्हें याद करते हुए ट्विटर पर भावुक संदेश लिखे। स्वराज की बेटी बांसुरी ने लिखा, ‘या देवी सर्वभूतेषु शक्तिरूपेण संस्थिता, या देवी सर्वभूतेषु मात्री रूपेण संस्थिता, नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः।। मां तुम हमेशा मेरे साथ मेरी शक्ती के रूप में हो। हे कृष्ण मेरी मां का ख्याल रखना!’
धन्यवाद प्रधान मंत्री @narendramodi जी।
आपने सदैव माँ को बहुत आदर और सम्मान दिया।
– @governorswaraj
– @BansuriSwaraj https://t.co/i4xKnMpDNb— Bansuri Swaraj (@BansuriSwaraj) August 6, 2020
Dil ki naazuk ragein tootati hain,
Yaad itanaa bhi koi na aaye,
Aaj socha toh aansu bhar aaye… https://t.co/gXVDecg7qT@SushmaSwaraj @BansuriSwaraj pic.twitter.com/WVme8hT5IX— governorswaraj (@governorswaraj) August 5, 2020
वहीं उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने भी उन्हें याद किया। उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया कि ‘कैसा संयोग है, जिस पंजाब विश्विद्यालय ने देश को सुषमा स्वराज जी जैसा यशस्वी नेता दिया, मुझे उस विश्विद्यालय के चांसलर होने का गौरव प्राप्त हुआ है। ऐसे मेधावी विद्यार्थियों से ही किसी शिक्षा संस्थान की कीर्ति बढ़ती है।’
कैसा संयोग है, जिस पंजाब विश्विद्यालय ने देश को सुषमा स्वराज जी
जैसा यशस्वी नेता दिया, मुझे उस विश्विद्यालय के चांसलर होने का
गौरव प्राप्त हुआ है। ऐसे मेधावी विद्यार्थियों से ही किसी शिक्षा संस्थान
की कीर्ति बढ़ती है। #SushmaSwaraj @OfficialPU pic.twitter.com/aQbEwmff6U— Vice President of India (@VPSecretariat) August 6, 2020
गृह मंत्री अमित शाह ने भी सुषमा स्वराज को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा- पुण्यतिथि पर सुषमा स्वराज जी को श्रद्धांजलि। सुषमा जी भारतीय राजनीति की प्रमुख हस्ती थीं जिन्होंने अपना पूरा जीवन देश की सेवा में समर्पित किया था।
Tributes to Sushma Swaraj ji on her punyatithi.
Sushma ji was a towering figure of Indian polity, an outstanding parliamentarian and a brilliant orator who dedicated her entire life in the service of the nation. Her ideals will continue to inspire the generations to come.
— Amit Shah (@AmitShah) August 6, 2020
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने उन्हें अपनी प्रेरणा बताया और कहा, आज, पहले से कहीं ज्यादा उनकी याद आती है।
Today, more than ever, remember her fondly.
Always an inspiration. @SushmaSwaraj pic.twitter.com/JRlR3nKpT5
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) August 6, 2020
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया कि ‘ओजस्वी वक्ता, कुशल संगठनकर्ता, भारत की पूर्व विदेश मंत्री, पद्म विभूषण श्रीमती सुषमा स्वराज जी को उनकी प्रथम पुण्यतिथि पर कोटिशः श्रद्धांजलि! माँ भारती की सेवा में समर्पित रहा आपका जीवन, समस्त भारतीयों को राष्ट्र सेवा हेतु सदैव प्रेरित करता रहेगा।’
ओजस्वी वक्ता, कुशल संगठनकर्ता, भारत की पूर्व विदेश मंत्री, पद्म विभूषण श्रीमती सुषमा स्वराज जी को उनकी प्रथम पुण्यतिथि पर कोटिशः श्रद्धांजलि!
माँ भारती की सेवा में समर्पित रहा आपका जीवन, समस्त भारतीयों को राष्ट्र सेवा हेतु सदैव प्रेरित करता रहेगा।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 6, 2020
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ‘आज बहन सुषमा स्वराज जी की पुण्यतिथि है। हमें छोड़कर गये उन्हें एक साल बीत गया हैं, लेकिन लगता है कि जैसे कल की ही बात है। ऐसा लग रहा है कि वे अचानक मेरे सामने आयेंगी और मुझे स्नेह से डांटेंगी कि इतना काम मत करो। तबीयत खराब हो जायेगी, जैसा वे मुझे डांटते हुए अक्सर कहा करती थीं।’
आज बहन सुषमा स्वराज जी की पुण्यतिथि है। हमें छोड़कर गये उन्हें एक साल बीत गया हैं, लेकिन लगता है कि जैसे कल की ही बात है।
ऐसा लग रहा है कि वे अचानक मेरे सामने आयेंगी और मुझे स्नेह से डांटेंगी कि इतना काम मत करो। तबीयत खराब हो जायेगी, जैसा वे मुझे डांटते हुए अक्सर कहा करती थीं। pic.twitter.com/VB4xVErNIl
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 6, 2020
सैयद अकबरुद्दीन ने कहा, ‘सुषमा स्वराज को याद कर रहा हूं। वे एक ऐसी नेता थीं जिन्होंने अनिश्चित काल के लिए भारत के हितों को बढ़ावा दिया।’
Remembering @SushmaSwaraj ??
A leader who promoted India’s interests indefatigably. ?? pic.twitter.com/MZ1y0eikGU
— Syed Akbaruddin (@AkbaruddinIndia) August 6, 2020
भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने ट्वीट कर कहा, ‘पूर्व केंद्रीय मंत्री, सरलता व सौम्यता की प्रतिमूर्ति, मृदुभाषी एवं प्रखर वक्ता, पद्म विभूषण श्रीमती सुषमा स्वराज जी की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन। आप जन जन की नेता थी जिन्होंने सदैव जनसेवा को ही प्राथमिकता दी।राष्ट्र निर्माण में आपके द्वारा किए गए कार्य व संघर्ष अविस्मरणीय रहेंगे।’
पूर्व केंद्रीय मंत्री, सरलता व सौम्यता की प्रतिमूर्ति, मृदुभाषी एवं प्रखर वक्ता, पद्म विभूषण श्रीमती सुषमा स्वराज जी की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन।
आप जन जन की नेता थी जिन्होंने सदैव जनसेवा को ही प्राथमिकता दी।राष्ट्र निर्माण में आपके द्वारा किए गए कार्य व संघर्ष अविस्मरणीय रहेंगे।
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) August 6, 2020
सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ट्वीट किया, ‘देश की पूर्व विदेश मंत्री व एक ओजस्वी वक्ता आदरणीया सुषमा स्वराज जी की पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि।
देश की पूर्व विदेश मंत्री व एक ओजस्वी वक्ता आदरणीया सुषमा स्वराज जी की पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि। pic.twitter.com/nf7MiXt3M9
— Prakash Javadekar (@PrakashJavdekar) August 6, 2020
केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने उन्हें सबसे ऊंचे कद की भारतीय महिला नेताओं में से एक बताया और कहा कि देश के लिए उनका योगदान हमेशा याद किया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘वह लोगों के बीच घुल मिल जाती थीं। उन्होंने अपना पूरा जीवन जन सेवा में खपा दिया।’
Humble tributes to one of the tallest women leaders in India and much-loved Smt. Sushma Swaraj ji on her death anniversary. A people’s person, she devoted her entire life to public service. She will always be remembered for her unparalleled contribution towards the nation. pic.twitter.com/4sJBTbkRXN
— Dharmendra Pradhan (@dpradhanbjp) August 6, 2020
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सुषमा स्वराज को एक ओजस्वी वक्ता, दूरदर्शी नेता और इन सबसे अधिक एक करूणामयी इंसान के रूप में याद किया जाएगा।
My tribute to #SushmaSwaraj Ji on her 1st death anniversary. Will always remember her as a great orator, visionary leader and above all a compassionate human being. pic.twitter.com/JFj2NZRPA7
— Ravi Shankar Prasad (@rsprasad) August 6, 2020
केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर ने भी सुषमा स्वराज को उनकी पहली पुण्यतिथि पर याद किया।
Remembering with love & affection our most powerful orator in parliament, #SushmaSwaraj ji a year since she left us. A motherly figure & role model to many, she will be remembered as an excellent minister & astute politician. pic.twitter.com/mKtLMfhMI9
— Harsimrat Kaur Badal (@HarsimratBadal_) August 6, 2020
केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उन्होंने भारतीय राजनीति पर एक अमिट छाप छोड़ी है और उनके हर योगदान के लिए हम उनके आभारी हैं।
Remembering #SushmaSwaraj ji on her first death anniversary.
An able leader, a modest colleague & above all an empathetic human being – Sushma ji embodied all these qualities & more.
She left an indelible mark on Indian politics.We are thankful to her for all her contributions. pic.twitter.com/PEx9A51EYo
— Vijay Kumar Singh (@Gen_VKSingh) August 6, 2020
केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने ट्वीटर और फेसबुक के जरिए स्वर्गीय सुषमा स्वराज जी की पुण्यतिथि पर एक ऐसा वृतांत जिससे आप समझेंगें कि वे किस प्रकार की व्यक्तित्व थीं।
VIDEO




