खैरझिटी खुर्द मे स्वामी विवेकानन्द जयंती और युवा दिवस आयोजित की गई

खैरझिटी खुर्द मे स्वामी विवेकानन्द जयंती और युवा दिवस आयोजित की गई

कवर्धा। शासकीय प्राथमिक शाला खैरझिटी खुर्द में स्वामी विवेकानन्द की जयंती मनाई गई। शाला के प्रधान पाठक वोकेश नाथ योगी ने स्वामी जी के आदर्शतम जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया की किस तरह संयुक्त राष्ट्र संघ के निर्णयानुसार सन् 1984 ई. को ‘अन्तरराष्ट्रीय युवा वर्ष’ घोषित किया गया। इसके महत्त्व का विचार करते हुए भारत सरकार ने घोषणा की कि सन् 1984 से 12 जनवरी को स्वामी विवेकानन्द जयंती के दिन राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में देशभर में सर्वत्र मनाया जाए। श्री योगी ने बताया कि स्वामी जी ने जो कुछ भी लिखा है वह हमारे लिए हितकर है और होना ही चाहिए तथा वह आने वाले लम्बे समय तक हमें प्रभावित करता रहेगा। प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप में उन्होंने वर्तमान भारत को दृढ़ रूप से प्रभावित किया है। भारत की युवा पीढ़ी स्वामी विवेकानन्द से निःसृत होने वाले ज्ञान, प्रेरणा एवं तेज के स्रोत से लाभ उठाएगी। खैरझिटी के बच्चों मे युवा दिवस पर उत्साह नजर आया बच्चों के द्वारा विवेकानंद जी को अपने जीवन मे आदर्श मानने और उनके मार्ग मे चलने हेतु खुद को संकल्पित किया।