नगर पंचायत पंडरिया के वार्ड क्र 14 में विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमि पूजन में विधायक ममता मनोज चंद्राकर द्वारा किया गया

नगर पंचायत पंडरिया के वार्ड क्र 14 में विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमि पूजन में विधायक ममता मनोज चंद्राकर द्वारा किया गया
AP न्यूज़ पंडरिया
वार्ड के पार्षद श्रीमती झूल बाई संदीप साहू के अथक प्रयास से लगभग डेढ़ करोड़ रुपए का कार्य स्वीकृत कराया गया था जिनका भूमि पुजन कार्यक्रम में खल्लारी के विधायक द्वारकाधीश यादव संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन ममता मनोज चंद्राकर विधायक पंडरिया विधानसभा के कर कमलों से उक्त निर्माण कार्यों का भूमि पूजन कार्यक्रम वार्ड वासियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ ।
कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नवीन जयसवाल विधायक प्रतिनिधि गुरुदत्तशर्मा जी मनीष शर्मा जी पार्षद गण घनश्याम साहू जी खोवाराम भास्कर जी चंद्रभान टंडन जी अनुराग ठाकुर जी प्रभा राय जी राजकुमार अनंत जी एल्डर मेन सालेंद्र गुप्ता जी अकबर खान जी सहेदिल खान जी कार्यक्रम में वार्ड पार्षद के अलावा आम नागरिक उपस्थित थे।