
स्वास्थ संयोजक कर्मचारी संघ कबीरधाम के जिला अध्यक्ष बने गोलू राम सोनवानी

AP न्यूज़ कुंडा
स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ छत्तीसगढ़ ने गोलू सोनवानी के विगत 06 माह सेकार्यकारी जिला अध्यक्ष में बेहतर से बेहतर कार्य को देखते हुए जिला अध्यक्ष कबीरधाम प्रान्त की ओर से नियुक्त किया गया है।
परामर्श दात्री बैठक में बेहतर कार्य कर्मचारी को नियमित वेतन भुगतान मे पहल कर्मचारी की 11 दिन की वेतन भुगतान मेसहयोग कर्मचारी की सभी समस्यों के लिए खुलकर मंत्री नेता अधिकारी सभी से बेबाकी से पत्र एवं भेंट के माध्यम से अपनी कार्यकुशलता का प्रदर्शन कर प्रान्त के सभी निर्देशों का पालन किया गोलू सोनवानी को बहुत ही अभिनन्दन सम्मान के साथ जिला अध्यक्ष कबीरधाम का जिम्मेदारी दिया गया है सोनवानी ने बातचीत में कहा जो जिम्मेदारी मुझे मिला है उसके लिए मैं हमेशा कर्मचारियों के साथ खड़ा रहूंगा और हमेशा सहयोग करूंगा


