बेमेतरा : मानस गान प्रतियोगिता संपन्न

बेमेतरा : मानस गान प्रतियोगिता संपन्न
जय दुर्गा मानस मंडली एवं समस्त ग्रामवासी किरितपुर द्वारा आयोजित तीन दिवसीय मानस गान प्रतियोगिता संपन्न हुआ ।
जिसमें प्रथम पुरस्कार भरत भाई मानस परिवार भटगांव धमतरी, द्वितीय रामस्वरूप मानस मंडली चर्रा कूरूद, तृतीय त्रिवेणी संगम मानस मंडली बेमेतरा ,चतुर्थी जय श्री राम मानस मंडली सोमईखुर्द साजा एवं पंचम जय करुणामई महिला मानस मंडली उमरगांव नगरी ,विशेष पुरस्कार में श्रेष्ठ व्याख्या मां शारदा मानस मंडली पेंडरीतराई, श्रेष्ठ गायन जय अंबे मानस मंडली बुचीपुर श्रेष्ठ तबला श्री रघुनायक मानस मंडली परसाही श्रेष्ठ अनुशासन जय सरस्वती मानस मंडली भाठा देवरी एवं श्रेष्ठ वेशभूषा मुरिया मानस मंडली परसोदा कांकेर ने स्थान प्राप्त किया।
आयोजक समिति पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित कर रहे हैं इस कार्यक्रम के सफल संचालक एवं निर्णायक की भूमिका अदा करने वाले श्री दिनेंद्र साहू गुरुजी, चेतन साहू, चुने स्वर राम साहू ,कमलेश साहू,बलराम साहू,बसंत साहू सहित जिला मानस संघ अध्यक्ष अनिल रजक ,मानस मंडली संयोजक छगनलाल साहू भिलौरी एवं विष्णु साहू सहित अनेक लोगों का विशेष सहयोग रहा।