दिल्ली: कोरोना के एक्टिव मामले फिर 10 हजार के ऊपर, 24 घंटे में 1072 नए केस


Image Source : PTI (FILE)
नई दिल्ली. देश की राजधानी नई दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मामले एकबार फिर से 10 हजार की संख्या पार कर गए हैं। राजधानी दिल्ली में बुधवार को कोरोना के 1076 नए मरीज सामने आए, 890 मरीजों ने कोरोना बीमारी को मात दी और 11 मरीजों की मौत हो गई। नए मामले सामने आने के बाद राजधानी दिल्ली में कोरोना के कुल मामले 1 लाख 40 हजार की संख्या पार कर गए हैं।
अबतक दिल्ली में कुल 1 लाख 40 हजार 232 कोरोना मरीज मिल चुके हैं, जिनमें से 1 लाख 26 हजार 116 मरीज कोरोना बीमारी को मात दे चुके हैं, जबकि इस बीमारी ने अबतक 4044 लोगों की जान ले ली है। इस वक्त दिल्ली में कोरोना के 10 हजार 72 एक्टिव मामले हैं। दिल्ली सरकार द्वारा जारी किए गए बुलेटिन के अनुसार, इस वक्त दिल्ली में 481 containment zones हैं।
हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली शहर के कोविड अस्पताल में 10,583 बेड खाली हैं। बात अगर कोविड केयर सेंटर्स की करें तो यहां 6646 बेड, कोविड हेल्थ सेंटर्स में 396 बेड खाली है। दिल्ली में अबतक 10 लाख 99 हजार 882 कोविड-19 टेस्ट किए जा चुके हैं।
Delhi reports 1076 new #COVID19 positive cases and 11 deaths today. Total number of cases now at 140232 including 126116 Recovered/Discharged/Migrated cases, 10072 active cases and 4044 deaths. pic.twitter.com/CLFr1faiTY
— ANI (@ANI) August 5, 2020