Live Cricket score Eng vs Pak, 1st Test, Day 1 : मसूद और आबिद ने पाकिस्तान को दी सधी हुई शुरुआत


Image Source : GETTY IMAGES
Live Cricket Score England vs Pakistan 1st Test day 1 Ball to Ball Updates From Emirates Old Trafford, Manchester
इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीन टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच में मेहमान टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है। पाकिस्तान ने अपनी प्लेइंग इलेवन में दो स्पिनरों को जगह दी है, ऐसे में पहले बल्लेबाजी करने का फैसला उनपर भारी पड़ सकता है। लगता है पाकिस्तान ने विंडीज की गलतियों से सीख नहीं ली है और विंडीज की तरह ही उन्होंने टीम में दो स्पिनर्स खिलाकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है। पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन में सरफराज अहमद को भी जगह नहीं मिली है। वहीं बात इंग्लैंड की टीम की करें तो इंग्लैंड की टीम में चार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर, जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड और क्रिस वोक्स है, वहीं डोम बेस स्पिनर की भुमिका निभाएंगे। अभी इसका कोई अपडेट नहीं है कि बेन स्टोक्स इस मैच में गेंदबाजी करेंगे या नहीं।