कवर्धा:- रा.से.यो. ने मनाया शहीद नरेंद्र शर्मा की 51 वीं पुण्यतिथि शहीदो के चिताओ पर लगेंगे हर बरस मेले । वतन पर शहीद होने वालो का यही बाकी निशा होगा ।

कवर्धा:- रा.से.यो. ने मनाया शहीद नरेंद्र शर्मा की 51 वीं पुण्यतिथि शहीदो के चिताओ पर लगेंगे हर बरस मेले । वतन पर शहीद होने वालो का यही बाकी निशा होगा ।


कवर्धा– शासकीय शहीद नरेंद्र शर्मा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रवेली मे शहीद नरेंद्र शर्मा को उनकी 51 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर,स्कूल प्रांगण ने स्थित प्रतिमा मे 51 पुष्पमाला अर्पण,तथा विद्यार्थी के द्वारा 51 का मानव चैन बना कर श्रद्धांजलि अर्पित किया।शहीद परिवार से वीरेन्द्र शर्मा (व्याख्याता) ने उनकी शौर्य गाथा का संक्षिप्त वर्णन करके स्कूल के बच्चों को जानकारी में बताया कि स्वर्गीय श्री राम स्नेही एवं स्वर्गीय श्रीमती केवरा बाई के 6 पुत्र पुत्रीयो में पाँचवा पुत्र लाडले शहीद नरेंद्र शर्मा का जन्म 12 दिसंबर, 1951 को दुल्लापुर ग्राम में हुआ था। उनकी प्रारंभिक शिक्षा अपने मामा के यहा रह कर मुंगेली के समीप खेडहा गॉव में हुआ तथा हाई स्कूल बी आर साव स्कूल मुंगेली से शिक्षा प्राप्त कर 18 वर्ष की ही आयु में राष्ट्रप्रेम में वह 11 जनवरी 1971 में भारतीय सेना में शामिल हो कर 4 गार्ड इन्फेन्ट्री रेजिमेंट राजस्थान में पदस्थ थे 1971 भारत-पाक युध्द में दुल्लापुर के वीर सैनिक नरेन्द्र शर्मा भी शामिल था जो दुश्मनों से लोहा लेते शहीद हो गये थे शहीद नरेंद्र शर्मा का पार्थिव शरीर उनके गांव भी नहीं पहुंच सका था।दुर्ग जिला के तत्कालीन कलेक्टर महोदया और जिला सैनिक बोर्ड के अधिकारी ने स्वयं उनके घर आकर सूचना दिया कि नरेंद्र शर्मा दुश्मनों से अपने अदम्य साहस से लड़ते हुए केवल 19 वर्ष के आयु में वीरगति को प्राप्त हो गया संस्था के प्राचार्य श्री कुमार सिंह साहू ने बताया की कम उम्र में ऐसा कार्य किया है जिससे उनका नाम सदियो तक चलता रहेगा छत्तीसगढ़ वह वीरों की भूमि है जहां 40 से अधिक युद्ध नायक शामिल हुए 1971 के ऐतिहासिक युद्ध में भारतीय सेना के जाबांज जवानों के सामने पाकिस्तान की लगभग 92 हजार सैनिकों ने घुटने टेक कर आत्मसमर्पण किया था। इसलिए 16 दिसंबर को विजय दिवस के रुप में मनाया जाता है। सुमन,पायल,प्रियंका,शिवरानी, प्राची ने अपने कविता,और गीत के माध्यम से श्रधान्जली अर्पित किया । इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मोहेन्द्र शाह (राजा भैया) प्राचार्य कुमार सिंह साहू राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी जितेंद्र कुमार राजपूत ,एवं स्कूल के समस्त स्टाफ के साथ
रा.से. यो. के दल नायक हर्षवर्धन ,हितेश,गौकरण सुमन,मंजू ,शिवरानी,प्रियंका, पायल तथा सभी छात्र एवं छात्राएँ उपस्थित थे।शहीद नरेंद्र शर्मा अमर रहे,जब तक सूरज चांद रहेगा शहीद नरेन्द्र शर्मा नाम रहेगा की नारो से स्कूल प्रांगण गूंज उठा अंत में सभी विद्यार्थीयो ने एक साथ सेल्यूट किया।