ग्राम पंचायत कुंडा में जोन स्तरीय बाल क्रिडा़ प्रतियोगिता में पंडरिया जनपद अध्यक्ष समुंद सेवाराम कुर्रे मुख्य अतिथि के रूप शामिल हुए

ग्राम पंचायत कुंडा में जोन स्तरीय बाल क्रिडा़ प्रतियोगिता में पंडरिया जनपद अध्यक्ष समुंद सेवाराम कुर्रे मुख्य अतिथि के रूप शामिल हुए
AP न्यूज़ पंडरिया
ग्राम पंचायत कुंडा में हाई स्कूल मैदान में जोन स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता के आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए पंडरिया जनपद अध्यक्ष समुन्द सेवाराम कुर्रे अध्यक्षता महेश्वर साहू सरपंच ग्राम पंचायत कुण्डा, विशिष्ट अतिथि के रूप में सभापति अंजनी कृष्णा चंद्राकार, अमित चंद्रवंशी जनपद सदस्य जनपद पंचायत पंडरिया, हरचरण सिंह खनूजा अध्यक्ष शाला प्रबंधक समिति कुंडा , वरिष्ठ समाजसेवी सुन्दर खनूजा,रामखिलावन साहू पिछड़ा वर्ग जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी कबीरधाम, रमन खनूजा उपाध्यक्ष भाजपा युवा, गुरूदीप सिंह मक्कड़ प्राचार्य हायर सेकेंडरी स्कूल कुंडा ,अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा पंडरिया जनपद अध्यक्ष समुंद सेवाराम कुर्रे ने हायर सेकेंडरी स्कूल में भारत माता की स्मृति चिन्ह के लिए ₹100000,एक लाख रुपया घोषणा की और एक हैंडपंप अपनी जनपद मद से कराने के लिए घोषणा की गई इसमें कुंडा पंचायत को 2 लाख रुपिया का लाभ मिला। सभी विजेता प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए स्मृति चिन्ह प्रमाण पत्र सभी अतिथियों के द्वारा सम्मान किया गया।
नन्हे मुन्ने बच्चों के द्वारा छत्तीसगढ़ की कला संस्कृति मनमोहक प्रस्तुतियां जो सबके हृदय को प्रफुल्लित कर गया ।समाज को सही दिशा और दशा का ज्ञान कराते हुए नुक्कड़ नाटक का भी प्रस्तुति बहुत ही शानदार बच्चों के द्वारा प्रस्तुत किया गया ।हमारे कुंडा जोन क्षेत्र के सभी प्रतिभागी अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए अपने प्रतिभा को निखारने का काम इस मंच के माध्यम से किया है ।निश्चित तौर पर खेल के क्षेत्र में कला संस्कृति के क्षेत्र में हमारे बच्चे आगे बढ़े और हमारे क्षेत्र का नाम रोशन करें ।इस भव्य आयोजन के लिए मैं समस्त शिक्षक गणों का बहुत-बहुत धन्यवाद करती हूं जिनके अथक मेहनत और प्रयास से आज हमारे बच्चे खेल व कला संस्कृति ,अध्ययन अध्यापन क्षेत्र में सभी शिक्षकों के सहयोग से आगे बढ़ रहे हैं ।आज जो प्रस्तुति इस मंच में और खेल में हमें आज देखने को मिला है हमें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि यही बच्चे एक अच्छे खिलाड़ी और अच्छे कला के धनी होंगे ।मैं सभी प्रतिभागियों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं उज्जवल भविष्य की कामना करती हूं। इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत कुंडा के समस्त पंच गण वरिष्ठ गणमान्य नागरिक व कुण्डा जोन
अंतर्गत समस्त संकुल के शिक्षक व प्रधान पाठक, नन्हे मुन्ने विद्यार्थी गढ़ काफी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।