World
अमेरिका के नाइटक्लब में मौज-मस्ती में गुलजार थी रात, फिर भीड़ के सामने युवक ने किया कुछ ऐसा कि पहुंच गया जेल

Five Killed in US Nightclub:अमेरिका के कोलाराडो स्प्रिंग्स का एक समलैंगिक नाइटक्लब मौज-मस्ती में गुलजार था। मगर एक सिरफिरे युवक ने अचानक क्लब में एंट्री की और उसने क्लब में मस्ती के माहौल को अचानक गम में बदल दिया। इस 22 वर्षीय बंदूकधारी ने क्लब में गोलियां चलानी शुरू कर दी और फिर हमले में पांच लोगों की मौत हो गयी।