पंडरिया कुकदुर:- जोन स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में पोलमी मिडिल का दबदबा।

जोन स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में पोलमी मिडिल का दबदबा।


जोन स्तरीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता ब्लु जोन कुई में
तीन दिवसीय खेल का आयोजन हुआ जिसमें आसपास
वनांचल के कई प्राथमिक और मिडिल स्कूल के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। संकुल समन्वयक पोलमी अशोक पांडेय ने बताया कि मिडिल स्कूल पोलमी ने
बालक वर्ग कबड्डी में प्रथम,बालक पहाड़ा प्रथम,बालक 200मी दौड़ प्रथम,बालिका कलश सजावट प्रथम, बालिका चित्रकला प्रथम,विज्ञान माडल् प्रथम,बालिका गोला फेक द्वितीय,बालक लंबी कूद द्वितीय,बालकशतरंज द्वितीय फैन्सी ड्रेस द्वितीय बालिका,
बालक चित्रकला द्वितीय श्रुति लेखन द्वितीय स्थान प्राप्त कर स्कुल और संकुल गौरवान्वित हुआ। सफलता प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को राजेंद्र नेताम प्रधान पाठक, शिक्षक महेश कुमार उईके,द्वारिका चंद्रवंशी, पुनम चंद ठाकुर ने बधाई प्रेषित किया।