वनांचल के भाकूर संकुल में धुमधाम से संपन्न हुआ खेलकूद प्रतियोगिता।

वनांचल के भाकूर संकुल में धुमधाम से संपन्न हुआ खेलकूद प्रतियोगिता।

पंडरिया विकास खंड के भाकूर संकुल में प्राथमिक मिडिल बालक बालिका वर्ग खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें शुभारंभ अवसर पर संकुल प्राचार्य रामप्यारे पेंद्रो पहुंचे।मिडिल स्कुल भाकूर, प्राथमिक शाला भेलकी,पिपरटोला,लिहाटोला,अधचरा, बोहिल,सेजाडीह, छिंदीडीह, जखनाडीह,देवानपटपर,ढोलढोली सभी एकत्रित होकर भाकूर में दिनांक 4 और 5 नवंबर को प्रतियोगिता का आयोजन किया। कार्यक्रम के समापन समारोह अवसर पर क्षेत्र के जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक
कृष्णा पुसाम एवं जिला पंचायत सदस्या श्रीमती सुमिर पुसाम पहुंचे।छात्र छात्राओं को अपने उद्धबोधन में जनपद सदस्य कृष्णा पुसाम ने कहा कि शिक्षा के साथ साथ खेल का भी जीवन मे बड़ा महत्व है। खेल हम को सहनशीलता व जीवन मे सामंजस्य बनाना सिखाती है।
खोखो, कबड्डी,100 मीटर दौंड़, बोरा दौंड़, कुर्सी दौंड़ जैसे विभिन्न खेलों के आयोजन के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। प्रतिभागियों को शील्ड, मेडल,प्रशस्ति पत्र का वितरण मुख्य अतिथि के द्वारा किया गया।
उक्त कार्यक्रम में संकुल समन्वयक नारायण कुंभकार, शिक्षक संतोष सोनवानी,रोशन कौशिल, मनोज कुमार सिन्हा,ईश्वर चेलक,बोधन पटेल,नुतेन्द्र जोशी,मनोज डोंडे, कुलदीप कुर्रे,कुंजम मारकण्डे सहित आगरपानी सरपंच एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
