ChhattisgarhKabirdham
ग्राम पंचायत बिरकोना में पंचायत प्रतिनिधियों ने मनाया गौठन में गोवर्धन पुजा

ग्राम पंचायत बिरकोना में पंचायत प्रतिनिधियों ने मनाया गौठन में गोवर्धन पुजा
AP न्यूज़ पंडरिया
आज ग्राम पंचायत बिरकोना के आश्रित ग्राम मथानी में ग्राम के सरपंच सविता देवी , गौठन समिति के अध्यक्ष अघनु राम बारमते , पंच संतु यादव, अजय पन्द्रम,अनिल धुर्वे, भुवन मरावी,शोभा राम , महिला समूह से श्रीमती हँसी व उनके सहयोगी युवा टीम से पालन दास मोहले , खेमचंद कुरे,संजय जँगड़े, सनत दिवाकर ,उपस्थित रहे ।
गोवर्धन पुजा के बाद सभी उपस्थित ग्रामवासियो को प्रसाद वितरण किया गया।