अंबिकापुर:- समावेशी शिक्षा अंतर्गत जिला स्तरीय वातावरण निर्माण प्रशिक्षण सम्पन्न ।

समावेशी शिक्षा अंतर्गत जिला स्तरीय वातावरण निर्माण प्रशिक्षण सम्पन्न ।



जिला मुख्यालय अम्बिकापुर में दिनाँक 10/10/2022 से 19/10/2022 तक दस दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का कार्यक्रम 19/10/2022 को सम्पन्न हुआ जिसमें जिले के सात विकासखण्ड के शिक्षक और शिक्षिकाये सम्मलित होकर डॉ. सुमन कुमार जी के द्वारा दिव्यांगता के कारण और प्रकारों उनकी पहचान और निदान के बारे में बतलाया गया। BRP श्री अनिमेष तिवारी सर और श्री भागवत देवांगन सर द्वारा ब्रेललिपि से शब्दों का निर्माण तथा टेलर फ्रेम व अबेकस द्वारा संख्याओं को लिखने के बारे में बतलाया गया। भोपाल से आये प्रशिक्षक महोदय द्वारा मानक सांकेतिक भाषा को चेहरे के हाव भाव के साथ सिखलाया गया। उदयपुर BRP श्री विनोद कुमार जायसवाल सर द्वारा दिव्यांग बच्चों के लिए शासन द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई। डॉ कौशल साहू सर (अनुपपुर ) द्वारा शारिरिक संरचना के साथ सेरेबल पाल्सी (प्रमस्तिष्क पक्षाघात) के कारणों व निदान को विस्तार से बतलाया गया। स्तुति मैडम द्वारा सांकेतिक भाषा मे राष्ट्रगान, रंगों के नाम , दिनों के नाम को प्रदर्शित करना सिखलाया । इसी कड़ी में प्रशिक्षण में सीखने की क्षमता को नापने के लिए अलग-अलग ब्लॉक को मॉडल बनाने को कहा गया तथा प्रथम स्थान पर लुंड्रा, द्वितीय स्थान अम्बिकापुर तथा तृतीय स्थान पर उदयपुर विकासखण्ड रहा। कार्यक्रम में जिला समावेशी शिक्षा प्रभारी श्री दिनेश शर्मा जी और समस्त विकासखण्ड BRP और सभी विकासखण्ड के प्रशिक्षार्थी शिक्षकगण उपस्थित थे।