आगामी दीपावली त्यौहार का विशेष ध्यान रखते हुए यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने किया गया आवश्यक उपाय
कबीरधाम। पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे तथा उप. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती मोनिका सिंह परिहार के मार्गदर्शन व रक्षित निरीक्षक श्री महेश्वर सिंह के दिशा निर्देश पर दीपावली त्यौहार में होने वाली भीड-भाड के मद्देजर यातायात पुलिस कबीरधाम द्वारा सुगम यातायात व्यवस्था हेतु ऋषभ देव चौक, गुरूनानक गेट, महावीर स्वामी चौक, आजाद चौक एवं बस स्टेण्ड के सामने, आजाद चौक रोड में स्टापर लगाकर बड़ी वाहनों को प्रवेश निषेध हेतु स्टापर लगाया जाकर यातायात पुलिस बल को तैनात किया जाऐगा ताकि लोगो को आवागमन में सुविधा हों, साथ ही बडी वाहनों के लिए पृथक से वाहन पार्किंग स्थल गांधी मैदान, पुराना मंडी, एवं पुराना नगर पालिका परिसर का चयन किया गया है। ताकि लोग को आवागमन एवं सामाग्री खरीददारी करने में आसानी हो सके।
साथ ही दीपावली त्यौहार के मद्देनजर शहर के सभी बैकों में लोगो का लेन-देन हेतु आना-जाना अधिक होने से बैको के सामने भीड-भाड होने से कोई अप्रिय घटना निर्मित ना हो इसके लिए बिना नम्बर वाले वाहनों के उपर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही किया जा रहा है। सुगम यातायात व्यवस्था हेतु पेट्रोलिंग वाहन के माध्यम से शहर में लगातार पेट्रोलिंग किया जा रहा है। शहर के अंदर भारी वाहनों के प्रवेष निषेध हेतु आउटर में लगातार फिक्स पाईन्ट डयूटी लगाई जा रही है।