ChhattisgarhKabirdham

पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के द्वारा फोर्स एकेडमी चाइल्ड विंग के नन्हे खिलाड़ियों का किया गया उत्साहवर्धन

पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के द्वारा फोर्स एकेडमी चाइल्ड विंग के नन्हे खिलाड़ियों का किया गया उत्साहवर्धन।

मध्यप्रदेश के इंदौर में आयोजित अंडर 12 MLB कप बेसबॉल टूर्नामेंट में फोर्स अकेडमी चाइल्ड विंग के खिलाडियों ने मारी बाजी

गोल्ड मेडल जीत कर कबीरधाम जिले का नाम किये रोशन

दिल्ली में आयोजित एम.एल.बी. कप 2022 अंडर 12 बेसबॉल प्रतियोगिता में पूरे भारत देश से 16 टीम होगी शामिल जिसमें से 01 टीम कबीरधाम फोर्स एकेडमी चाइल्ड विंग की है

भव्य बाजे गाजे के साथ फोर्स एकेडमी में नन्हे खिलाड़ियों का हुआ स्वागत

कबीरधाम। पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के द्वारा जिले के 6 से 14 वर्ष तक के बच्चों का भविष्य सवारने तथा शारीरिक एवं मानसिक तौर पर स्वस्थ बनाने के उद्देश्य से फोर्स एकेडमी चाइल्ड विंग की शुरुआत की गई थी। जिसमें शहर के उन प्रतिभावान, सुविधा विहीन योग्य छोटे बच्चों को फोर्स एकेडमी चाइल्ड विंग में शामिल किया गया था, जो किसी न किसी प्रकार से परिवारिक आर्थिक एवं सामाजिक तौर पर अन्य सामान्य बच्चों से पिछड़े हुये थे।

जिन्हें विभिन्न खेल बेसबॉल, सॉफ्टबॉल, क्रिकेट, फुटबॉल एथलेटिक्स आदि का पुलिस के अधिकारी/जवानों एवं बेसबॉल कोच के द्वारा खेल खिलाकर अनुशासन सिखाया गया तथा खेल खेलने के लिए पुलिस कप्तान के द्वारा समय-समय पर आवश्यक खेल सामग्री बैट, बॉल, स्टंप, फुटबॉल आदि का भी वितरण किया गया था साथ ही क्रिकेट प्रतियोगिता का भी भव्य आयोजन कर विजई टीम को उचित इनाम व शील्ड प्रदान कर उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दिया गया था तथा छत्तीसगढ़ के किसी भी जिला या राज्य से बाहर कभी भी किसी भी खेल प्रतियोगिता का आयोजन होगा तो उनमें इन नन्हे फोर्स एकेडमी चाइल्ड विंग के बच्चों को भेजने की पूरी व्यवस्था कराने का आश्वासन दिया गया था। जिसे समय समय पर पूरा करते हुए उक्त खिलाड़ियों को खेल प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु अलग-अलग राज्य व जिलों में भेजा जा रहा है।

दिल्ली में दिसंबर माह में MLB CUP 2022 अंडर 12 बेसबॉल प्रतियोगिता का आयोजन होना प्रस्तावित है। जिसमें पूरे भारत देश से सिर्फ 16 टीमों को ही सम्मिलित किया जाएगा, जिसके लिए मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में रीजनल राउंड टूर्नामेंट खेला का आयोजन दिनांक-13.10.2022 से दिनांक-15.10.2022 तक किया गया। जिसमें अलग-अलग शहर व राज्य से कुल 18 टीम सम्मिलित हुये, जिसमे कबीरधाम जिले के फोर्स एकेडमी चाइल्ड विंग के खिलाड़ियों की टीम भी सम्मिलित हुआ और अपने फुल के छत्तीसगढ़ स्टेकर्स भिलाई को 14-00 और दिल्ली इंटरनेशनल स्कूल इंदौर को 24-02 से हराकर फुल विनर बने, जिसके पश्चात क्वाटर फाइनल में बिलासपुर रॉयस क्लब से मैच हुआ, जिनको 11-00 से हराकर फोर्स एकेडमी चाइल्ड वींग टीम सेमीफाइनल में प्रवेश किया जहां उनका मैच इंदौर बेसबॉल क्लब के साथ हुआ जिन्हें 14-01 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया तथा फाइनल मैच प्रतिभा ग्लोबल स्कूल इंदौर के साथ खेला गया जिसमें चाइल्ड विंग की टीम के पिचर पंकज और दक्ष चौहान कैचर चंद्रेश ने अपने शानदार पिचिंग और हिटिंग के मदद से अगली टीम को 18-00 से हराकर विजेता बने और दिल्ली के लिए क्वालीफाई किये, फोर्स एकेडमी चाइल्ड विंग की टीम पहली बार इस टूर्नामेंट में सम्मिलित हुई थी और विजेता बने। जिन्हें आज दिनांक-18.10.2022 को पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावते के द्वारा फोर्स एकेडमी चाइल्ड विंग के खिलाड़ियों को फोर्स एकेडमी परिसर में आमंत्रित कर बाजे गाजे के साथ भव्य स्वागत करते हुए पुष्पगुच्छ भेंट कर उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गई।
इस अवसर पर स्टेनो युवराज आसटकर, प्रधान आरक्षक ट्रेनर वसीम रजा कुरैशी, कोच राजा जोशी, आरक्षक ट्रेनर मो.तस्लीम आरिफ, मैनेजर रविन्द्र साहू, कलेश्वर निर्मलकर, शिवनंदन सिंगरोल एवं चाइल्ड विंग के विजई खिलाड़ी तथा फोर्स एकेडमी में प्रशिक्षण रति युवक-युवती अधिक संख्या में उपस्थित रहकर चाइल्ड विंग के नन्हे खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दिये।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page