World
लिज ट्रस से ज्यादा सट्टेबाजों को ऋषि सुनक की वापसी पर भरोसा, क्या ब्रिटेन में फिर से बदल जाएगा PM फेस

ऋषि सुनक (Rishi Sunak) की टीम की नजर ब्रिटेन की राजनीति में सबसे मुख्य राजनीतिक वापसी पर टिकी है। ट्रस से हार के बाद सुनक ने अपने निर्वाचन क्षेत्र यॉर्कशायर के रिचमंड में वक्त बिताया। प्रधानमंत्री पद की दौड़ में आगे चल रहे सुनक टोरी सदस्यों के मतदान में ट्रस से हारे थे।