World
यूक्रेन की ओर बढ़ रहा रूसी परमाणु हथियारों से लैस काफिला, ‘मौत की ट्रेन’ देखकर दहशत में दुनिया, पुतिन के इस बड़े कदम से मच सकती है तबाही

Russia Nuclear Train: रिपोर्ट के अनुसार, रूस का समर्थन करने वाले रायबर नाम के टेलीग्राम चैनल पर एक बड़े मालवाहक काफिले का वीडियो शेयर किया गया है। इसमें देखा गया है कि सेना के बड़े ट्रक सामान ढोने वाली ट्रेन में रखे हुए हैं।