World
युद्ध में मरने के लिए न भेज दें पुतिन, इसलिए देश छोड़कर भाग रहे हजारों लोग, तुर्की पहुंचने के लिए अपना रहे पूर्वजों का ये तरीका

Russia Ukraine: व्लादिमीर पुतिन की सैन्य भर्ती ने हजारों रूसियों के जीवन में बहुत कुछ बदल दिया है। पुतिन ने पिछले महीने जब से और सैनिकों की तैनाती की घोषणा की, हजारों की संख्या में रूसी देश से बाहर पलायन कर रहे हैं।