ChhattisgarhKabirdham

शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खरहट्टा में स्वच्छता एवं साक्षरता पखवाड़ा का हुआ आयोजन

शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खरहट्टा में स्वच्छता एवं साक्षरता पखवाड़ा का हुआ आयोजन

कवर्धा। शा.उ.मा.वि. खरहट्टा में प्राथमिक शाला ,पूर्व माध्यमिक शाला खरहट्टा द्वारा साक्षरता पखवाड़ा,स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया गया जिसमे विभिन्न गतिविधि जैसे मेंहदी प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, चित्रकला,कुर्सी दौड़,निबंध प्रतियोगिता, स्लो सायकल,मटका फोड़,आदि कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

डॉ चंद्रवंशी ने बच्चों को सफलता के टिप्स बताए,समय की पाबंदी,कड़ी मेहनत,लक्ष्य,अपनी सफलता की कहानी इत्यादि बहुत सी बातें बताई। उन्होंने कहा कि एक छात्र जब सफलता हासिल करता है तो उसके माता पिता गांव वाले के साथ साथ उसके टीचर भी गर्व महसूस करते है बच्चों से सहज ही बात कर रहे थे,अपना नबर भी दिया सभी को कभी भी हॉस्पिटल आने का ऑफर दिया जो भी प्रॉब्लम हो मुझसे शेयर करे उनका भावार्थ था गांव का बच्चा मेरे पास आये मुझे खुशी होंगी हरसंभव मदद होगा।

जिला पंचायत सदस्य तुकाराम चंद्रवंशी ने बच्चों के साथ खेल का आनंद लिया, एवं बच्चों को प्रेरित किया।

प्राचार्य रामफल चंद्रवंशी ने छात्र छात्राओं को स्वच्छता के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि जीवन में साफ सफाई का बहुत महत्व है। साफ सुथरा रहना मनुष्य का प्राकृतिक गुण है क्यूंकि स्वच्छता सुखी जीवन की आधारशिला है। स्वच्छ जीवन के लिए स्वच्छता का विशेष महत्व है। हमे अपने शरीर की साफ सफाई के साथ साथ शाला परिसर व आसपास के वातावरण को भी स्वच्छ रखना चाहिए। आगे उन्होंने कहा कि साक्षरता केवल किताबी ज्ञान हासिल करने तक सीमित नहीं है, बल्कि साक्षरता का मुख्य उद्देश्य लोगों को उनके अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति उन्हें जागरूक करना है। शिक्षा के विकास से गांव, समाज और राष्ट्र का विकास संभव है।

विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले चित्रकला में आर्यन सिंह राजपूत ,रंगोली में कु.रोहणी साहू कुर्सी दौड़ में कु .अंजनी साहू ,मटका फोड़ में कु. रीना खरे छात्र छत्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का संचालन मिथलेश वर्मा (व्याख्याता),के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में संस्था के प्राचार्य रामफल चंद्रवंशी ने आभार प्रकट किया।

इस कार्यक्रम में चंद्रायन हॉस्पिटल चीफ डॉ व्यासनारण चंद्रवंशी ,जिला पंचायत सदस्य तुकाराम चंद्रवंशी, शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष योगेश चंद्रवंशी,पूर्व सरपंच ऋषि चंद्रवंशी,सेक्टर प्रभारी उमेश चंद्रवंशी, मन्ना चंद्रवंशी,अजय चंद्रवंशी,प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक संतोस चंद्रवंशी,पूर्व माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक अशोक चंद्रवंशी, भागवत साहू,देवांगन मैडम ,पुष्पा दिवाकर ,मालती चंद्रवंशी, ममता गुप्ता,खिलेस्वरी साहू,कोसरे मैडम, बी.आर .साहू ,आर.जी. यादव,टी एल कोसले,शिव वारते,शिव भास्कर ,ए. डी मानिकपुरी,ए .आर. पटेल,एम. के. वर्मा, यू वर्मा,एवं प्राथमिक, माध्यमिक, हाई स्कूल के सभी छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page