World
Russia-Ukraine War update: अब यूक्रेन में परमाणु संयंत्रों की निगरानी करेगा आइएईए, जानें क्यों उठाना पड़ा कदम

Russia-Ukraine War update: रूस और यूक्रेन के बीच छह महीने से चल रहा भीषण युद्ध लगातार घातक होता जा रहा है। अब मामला परमाणु हथियारों तक पहुंच चुका है। रूस को इस बात का डर है कि यूक्रेन कहीं उसपर परमाणु हमला न कर दे।