दुर्ग आई.जी. बीएन मीणा से मिले जनसेवक आनंद सिंह,कबीरधाम जिले के संबंध हुई चर्चा

दुर्ग आई.जी. बीएन मीणा से मिले जनसेवक आनंद सिंह,कबीरधाम जिले के संबंध हुई चर्चा

कबीरधाम। जनसेवक आनंद सिंह व यूवा कांग्रेस के प्रदेश नेतृत्वकर्ता आकाश शर्मा के साथ दुर्ग रेंज आई जी श्री बद्री नारायण मीणा जी से उनके प्रशासनिक कार्यालय रायपुर में सौजन्य मुलाकात की।
मुलाकात के दौरान कबीरधाम जिले के विषय आम जन विचार, विभागीय प्रशासनिक कार्य संहित अन्य विषयों पर। विस्तृत चर्चा हुई
गौरतलब है की जब श्री मीणा जी कबीरधाम एस.पी. हुआ करते थे तभी से वे जिले के कई युवाओं से जुड़े हुए है श्री मीणा जी क्रिकेट के काफी प्रेमी है, चूंकि वे आज भी इस खेल को अपने व्यस्त जीवन से कुछ समय निकालकर निरंतर खेलते है उसी प्रकार आनंद सिंह भी क्रिकेट खेल से आज भी काफी जुड़े हुवे है ! आईजी श्री मीणा जी व आनंद सिंह के बीच बीते समय साथ खेले गए क्रिकेट को लेकर भी खुशनुमा चर्चा हुई।