World
India on Russian Oil: रूस से तेल खरीदने पर बवाल, भारत बोला- हम अपने रुख पर कायम, अमेरिका और बाकी दुनिया भले ही न माने, मगर सबने किया स्वीकार

India on Russian Oil: एस. जयशंकर ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा, ‘आज स्थिति ऐसी है कि हर देश अपने नागरिकों के लिए सर्वश्रेष्ठ सौदा करने की कोशिश करेगा, ताकि वह इन उच्च कीमतों का असर झेल सके और हम यही कर रहे हैं।’ उन्होंने कहा कि भारत ‘रक्षात्मक तरीके’ से ऐसा नहीं कर रहा है।