World
News Ad Slider
Yasukuni Temple: जापान में मौजूद एक ‘मंदिर’ को लेकर भिड़े चीन और दक्षिण कोरिया, आखिर क्या है इसके पीछे की वजह

Yasukuni Temple Japan: चीन और दक्षिण कोरिया इस मंदिर में होने वाली आधिकारिक यात्राओं को लेकर अकसर नाराज रहते हैं। इन दोनों देशों का आज भी यही मानना है कि युद्ध के दौरान और उसके बाद जापानी सेना ने कई देशों को परेशान किया था, लेकिन चीन और दक्षिण कोरिया को सबसे ज्यादा परेशान किया गया।




