खैरागढ़ विधायक के नेतृत्व में खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ता वनांचल क्षेत्र कोपरो से सत्याग्रह यात्रा निकली

खैरागढ़ विधायक के नेतृत्व में खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ता वनांचल क्षेत्र कोपरो से सत्याग्रह यात्रा निकली
AP न्यूज़ साल्हेवारा- खैरागढ़
साल्हेवारा- खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक यशोदा निलांबर वर्मा ने 10अगस्त को ग्राम कोपरो से सत्याग्रह पद यात्रा निकाला विधायक इस सत्याग्रह यात्रा को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के दिशा निर्देश में इस कार्यकम को पुरे विधानसभा क्षेत्र में चलाया जा रहा है । यह सत्याग्रह यात्रा महात्मा गांधी पद चिंन्हों पर चलकर आजादी के अमृत महोत्सव महा पर्व मनाया जा रहा ।जिसमें कांग्रेस के शहीद लोगों की कुर्बानी को याद करते हुये जय जवान जय किसान की गगन भेदी नारों के साथ बरसते पानी के मौसम में पुरे जोश और उल्लास के साथ सत्याग्रह यात्रा 10 किलोमीटर की दूरी पद यात्रा की है । उनके साथ पुर्व विधायक गिरवर जंघेल ,ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामकुमार पटेल , वरिष्ठ कांग्रेसी एवं विधायक प्रवक्ता मोती लाल जंघेल ,दसमत बाई जंघेल कृषि उपज मंडी समिति खैरागढ़ ,जिला पंचायत सदस्य ममता राजेश पाल ,हेमन्त वैष्णव वकील, विधायक प्रवक्ता चन्द्रभूषण यदु , विधायक प्रतिनिधि परमात्मा दास मानिकपुरी , त्रिलोचन ठाकरे उप सरपंच ,कमलेश जंघेल , लक्ष्मण विश्वकर्मा,तहमिद खान ,संतोष यदु ,राजु दाऊ ,ललित दिनेश बोरकर ,पन्ना पटेल सरपंच ,गणेश धूर्वे सरपंच ,बिसाहु पंच रामपुर , महोबिया ,योगेश अशोक जंघेल ,सुखी पटेल ,संतोष सेन , राजेश धुर्वे ,रामचंद मेरावी एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एवं यूवा कांग्रेस सत्याग्रह यात्रा में सम्मिलित होकर यात्रा को सफलता पुर्वक ग्राम पंचायत आमगांव तक पहुंचे ।
जहां पर सभी कार्यकर्ताओं नेताओं के लिये भोजन ब्यवस्था किया गया था वही पर सत्याग्रह यात्रा को समाप्त कर सभी अपने अपने गंतव्य को रवाना हुये ।