World
China News: 68 फाइटर जेट, 13 जहाजों से घेरे ताइवान के 6 पोर्ट, कारोबार प्रभावित करना चाहता है चीन

China News: चीन अपनी करतूतों से ताइवान का कारोबार प्रभावित करना चाहता है। चीन ने अपना गुस्सा दिखाते हुए 68 फाइटर जेट और 13 जहाजों के जरिए ताइवान को चारों ओर से घेर लिया है। शुक्रवार को चीन ने 68 फाइटर जेट्स को ताइवान के आसपास के इलाके में तेजी से उड़ाकर अपने इरादे जाहिर किए।