BIG NewsINDIATrending News
राजस्थान में विधानसभा सत्र को राज्यपाल की मंजूरी, 14 अगस्त को होगा सत्र


Image Source : INDIA TV
जयपुर: राजस्थान विधानसभा में आखिरकार राज्यपाल ने सत्र बुलाने की मंजूरी दे दी है। राज्यपाल कलराज मिश्र ने कैबिनेट के प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए विधानसभा सत्र बुलाने के लिए आदेश दिया है और 14 अगस्त को राज्य का विधानसभा सत्र होगा।
राजस्थान राजभवन की तरफ से जारी की गई जानकारी में कहा गया है, “राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने राजस्थान विधानसभा के पंचम सत्र को मंत्रिमंडल द्वारा भेजे गए 14 अगस्त से आरंभ करने के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है राज्यपाल श्री मिश्र ने राजस्थान विधानसभा के सत्र के दौरान कोविड-19 से बचाव के लिए आवश्यक प्रबंध किए जाने के निर्देश मौखिक रूप से दिए हैं।”