BIG NewsINDIATrending News

पश्चिम बंगाल में कोरोना के 2294 मामले सामने आए, अबतक कुल 1,490 लोगो की मौत

West Bengal Kolkata Coronavirus latest update news till 29 July
Image Source : AP

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2294 मामले सामने आए हैं। पश्चिम बंगाल में कोविड-19 से 41 और मरीजों की मौत होने से बुधवार (29 जुलाई) को मृतक संख्या बढ़कर 1,490 हो गई। पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य विभाग विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, कोविड-19 के 2294 नये मामले सामने आने के बाद कुल मामले बढ़कर 65,258 हो गए हैं। राज्य में अभी 19,652 मरीजों का इलाज (एक्टिव केस) चल रहा हैं जबकि पिछले 24 घंटे में 2,094  मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई। पश्चिम बंगाल में अबतक कुल  44,116 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं।

राज्य में जांच की बात की जाए तो बुधवार को 17,144 नमूनों की जांच की गई है। 29 जुलाई तक यहां कुल 8,56,355 लोगों की जांच की जा चुकी है। कुल 57 लैबों में कोरोना की टेस्टिंग की जा रही है। राज्य में डिस्चार्ज रेट 67.60 प्रतिशत है। वहीं कोलकाता में आज बुधवार 29 जुलाई को 688 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। कोलकाता में अबतक कोरोना के कुल 20219 मामले सामने आए हैं, इनमें 13169 लोग अबतक ठीक हो चुके हैं। कोलकाता में अबतक 723 लोगों की मौत हो चुकी है। कोलकाता में कोरोना के 6,327 एक्टिव केस हैं।  

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page